अजीब गंध से लेकर ये 12 लक्षण कैंसर के हैं संकेत, हर महिला को जरूर होना चाहिए पता

Published : Mar 17, 2023, 09:11 AM IST
bad smell

सार

हेल्थ एक्सपर्ट ने खुलासा किया है कि अजीब गंध बारबार महसूस होना सर्वाइकल या फिर गर्भाशय कैंसर के संकेत हो सकती है। हर महिला को कैंसर के ये 12 लक्षण जरूर पता होना चाहिए।

हेल्थ डेस्क.ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय कैंसर , कोलोरेक्टल और मुंह का कैंसर महिलाओं में ज्यादा देखे जाते हैं। एक सर्वे के मुताबिक भारत में सर्वाइकल कैंसर से हर 8 मिनट में से एक महिला की मौत हो जाती है। कैंसर काफी खतरनाक बीमारी है और हर महिला को इसके बारे में पता होना चाहिए। कैंसर के लक्षणों को गौर करना चाहिए। जिसमें एक अजीब गंध का आना भी शामिल हैं। जी हां, अगर आपको बार-बार अजीब स्मेल आ रहा है तो यह भी कैंसर का एक लक्षण है।

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो योनि में एक प्राकृतिक बैक्टीरिया होता है जो अच्छा संतुलन बनाए रखने के लिए होता है, और इसी वजह से इसमें हमेशा हल्की गंध रहती है।जब तक यह गंध आपके लिए सामान्य हैं तब तक ठीक हैं। लेकिन जब यह परेशान करने वाला हो, आपको अजीब स्मेल आ रही हो तो यह सर्वाइकल कैंसर या फिर गर्भाशय कैंसर का लक्षण हो सकता है।यूके में हर साल लगभग 850 सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतें होती हैं। मतलब हर दिन लगभग दो कैंसर रिसर्च यूके का कहना है।

कैंसर बीमारी के कई और लक्षण हैं-

1. योनि से खून बहना, सेक्स के दौरान ब्लीडिंग होना, पीरियड्स के बीच या मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग, सामान्य से अधिक पीरियड्स का होना।

2.वर्जाइनल डिस्चार्ज में अंतर

3.सेक्स के दौरान दर्द

4.आपकी पीठ के निचले हिस्से में, आपके कूल्हे की हड्डियों (श्रोणि) के बीच में, या आपके निचले पेट में दर्द

हालांकि यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि ये लक्षण फाइब्रॉएड या एंडोमेट्रियोसिस जैसी स्थितियों का संकेत भी हो सकते हैं। अगर ये लक्षण दिखाई दे तो हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर बात करें।

सर्वाइक कैंसर के लक्षण हैं-

5. मेनोपॉज के बाद वजाइना से ब्लीडिंग

6.पीरियड्स में ज्यादा ब्लीडिंग जो आपके लिए असामान्य है

7.पीरियड्स खत्म होने के बाद बीच में ब्लीडिंग

8.वजाइनल डिस्चार्ज में परिवर्तन

9.आपके पेट में या आपके कूल्हे की हड्डियों (श्रोणि) के बीच एक गांठ या सूजन

10.आपके पेशाब में खून

11.तेज गंध के साथ योनि से स्राव

12. पेशाब करते वक्त दर्द होना

और पढ़ें:

स्पर्म काउंट बढ़ाना है, तो आज से ही हैवी वजन उठाना कर दें शुरू, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

बचके रहना!H3N2 वायरस और स्वाइन फ्लू में क्या है अंतर, जानें कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक

PREV

Recommended Stories

डायबिटीज मरीजों के लिए खुशखबरी! ओजेम्पिक इंजेक्शन अब भारत में उपलब्ध, जानें कीमत
Face Razors: फेस रेजर कौनसे चुनें महिलाएं? क्या ये हेयर रिमूवल के लिए हार्मफुल?