- Home
- Lifestyle
- Health
- स्पर्म काउंट बढ़ाना है, तो आज से ही हैवी वजन उठाना कर दें शुरू, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
स्पर्म काउंट बढ़ाना है, तो आज से ही हैवी वजन उठाना कर दें शुरू, स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
हार्वड में किए गए नए शोध के मुताबिक जो पुरुष नौकरी पर नियमित रूप से भारी वस्तुओं को उठाते हैं या फिर उसे एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाते हैं। उनमें स्पर्म की संख्या ज्यादा होती है। ब्रिघम और महिला अस्पताल हार्वर्ड में किए गए शोध जिसे ह्यूमन रिप्रोडक्शन जर्नल में प्रकाशित किया या है उसके मुताबिक यह शोध प्रजनन क्षमता पर इनवर्मेंट और लाइफस्टाइल के कारकों के प्रभाव को निर्धारित करने के लिए किया गया था।
इतने लोगों पर हुआ शोध
इस शोध में फर्टिलिटी सेंटर में इलाज कराने वाले जोड़ों में 377 पुरुष पार्टनर पर किया गया। जिसमें यह निष्कर्ष निकालना था कि पेशेवर या व्यावसायिक कारक स्पर्म काउंट से जुड़े हैं या नहीं। पुरुषों ने अपने काम के बारे में बताया। जिसमें शारीरिक मेहनत भी शामिल थी। जैसे भारी वस्तु को उठाना, उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना।
भारी वजन उठाने से लाभ देखा गया
शोध में यह सामने आया कि जिन पुरुषों ने अपनी नौकरी के दौरान हैवी वेट उठाने की सूचना दी, उनमें 46 प्रतिशत अधिक स्पर्म दूसरे पुरुषों की तुलना में ज्यादा थी।
उच्च टेस्टोस्टेरोन गाढ़ापन होता है
शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि काम पर भारी या मध्यम स्तर के शारीरिक मेहनत में शामिल पुरुषों में हल्के परिश्रम करने वाले लोगों की तुलना में टेस्टोस्टेरोन का गाढ़ापन ज्यादा होता है। इतना ही नहीं फीमेल हार्मोन एस्ट्राडियोल भी ज्यादा और गाढ़ा होता है।
क्या वर्क टाइमिंग का भी होता है असर
स्टडी में यह भी पाया गया कि जिन पुरुषों ने नाइट शिफ्ट या रोटेटिंग शिफ्ट में काम किया, उनमें केवल दिन की शिफ्ट में काम करने वाले पुरुषों की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक टेस्टोस्टेरोन और 45 प्रतिशत अधिक एस्ट्रोजन गाढ़ापन था। यानी अगर स्पर्म की संख्या बढ़ानी है तो ऑफिस हो या फिर घर हैवी वजन उठाना शुरू कर दें।
और पढ़ें:
बचके रहना!H3N2 वायरस और स्वाइन फ्लू में क्या है अंतर, जानें कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक
World sleep day 2023: सामान्य ना समझे नींद ना आने की समस्या, हो सकती है ये गंभीर बीमारियां