इस बीमारी ने 21 साल की तिशा की ले ली जान,वक्त रहते पहचानें लक्षण

कृष्ण कुमार की बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार का लंबी बीमारी के बाद कैंसर से निधन हो गया। मात्र 20 साल की उम्र में तिशा ने गुरुवार को अंतिम सांस ली।

हेल्थ डेस्क. एक्टर और प्रड्यूसर कृष्णा कुमार की बेटी तिशा कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बेहद ही कम उम्र में उन्होंने इस दुनिया को एक जानलेवा बीमारी की वजह से अलविदा कह दिया। भूषण कुमार की चचेरी बहन की उम्र महज 20 साल थीं। लंबे वक्त से उनका इलाज चल रहा था। लेकिन वो इस बीमारी को मात दे नहीं पाईं। आइए जानते हैं तिशा को कौन सी बीमारी थी और कहां उनका इलाज चल रहा था।

कृष्णा कुमार की बेटी तिशा ने 18 जुलाई (गुरुवार) को अंतिम सांस लीं। वो कई साल से कैंसर से पीड़ित थीं। फैमिली ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जर्मनी शिफ्ट कर दिया था। जहां पर उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाएं। उनका कैंसर काफी फैल गया था। 6 सितंबर, 2003 को को पैदा हुई तिशा के इतने कम उम्र में जाने से हर कोई हैरान हैं। फैमिली के लिए यह बेहद ही मुश्किल वक्त है। कृष्णा और तान्या सिंह समझ ही नहीं पा रही हैं कि उनकी घर की चिड़ियां अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बता दें कि तिशा आखिरी बार 30 नवंबर 2023 को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के प्रीमियर पर नजर आई।

Latest Videos

कैंसर क्या है?

कैंसर शरीर की कोशिकाओं की बीमारी है। यह तब होता है जब यह अनियंत्रित तरीक से बढ़ती है। यह कोशिकाएं बढ़ते हुए कैंसर ट्यूमर बन सकती है और आसपास के हेल्दी टिशू पर अटैक करके उन्हें खत्म कर सकती हैं।कैंसर कई तरह के होते हैं। तिशा को कौन सा कैंसर था इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन हम यहां पर कैंसर के आम लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे हर किसी को गौर करना चाहिए।

कितने तरह के होते हैं कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, मेलेनोमा कैंसर,कोलन कैंसर,एंडोमीट्रियल कैंस,लंग्स कैंसर,स्किन कैंसर, सिर और गर्दन के कैंसर, यूट्रस कैंसर, लिंफोमा, लेकिमिया, सर्विकल कैंसर,ओवेरियन कैंसर और थायराइड कैंसर।

कैंसर के आम लक्षण

-ब्रेस्ट में गांठ या स्किन में परिवर्तन

-ब्रेस्ट के साइज में बदलाव

-निप्पल से असामान्य रिसाव

-निप्पल जो अंदर की ओर मुड़ा हुआ हो

-ब्रेस्ट में अलग तरह का दर्द

-गर्दन, बगल या शरीर के किसी अन्य स्थान पर गांठ

-घाव या अल्सर जो ठीक नहीं होते

-खांसी या स्वर बैठना जो ठीक न हो

-खांसी में खून आना

-मल त्यागने या फिर मूत्र में ब्लड निकलना

-शौचालय की आदतों में परिवर्तन जो 2 सप्ताह से अधिक समय तक रहता है

-नए तिल या त्वचा के धब्बे

-मस्से या त्वचा के धब्बे जिनका आकार, माप या रंग बदल गया हो

-मस्से या त्वचा के धब्बे जिनसे खून निकलना

-योनि से ब्लड निकलना या अलग तरह का रिसाव

-तेजी से वजन कम होना

-भूख नहीं लगना

-लगातार सूजन

-बिना किसी कारण दस्त या कब्ज होना

-आपके पेट या मलाशय में दर्द

-शौचालय जाने के बाद मल पूरी तरह से खाली न होने की भावना

ये सारे लक्षण अलग-अलग तरह के कैंसर के हैं। अगर इनमें से कुछ भी हमारे अंदर महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर कैंसर का पता जल्दी चल जाता है तो इलाज की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है।

और पढ़ें:

Breast Cancer के 5 कारण, रोकथाम में वजन कंट्रोल समेत ये हैं उपाय

Cancer Treatment में नई सफलता, Scientists ने ढूंढ निकाला 125 साल पुराना एलिमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान