ट्रेडमिल में या घर के बाहर रनिंग है फायदेमंद? जानिए क्या कहती है Study

Treadmill or Outdoor Running: आउटडोर रनिंग ट्रेडमिल के कंपेयर बेहतर होती है। मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही आउटडोर रनिंग मसल्स स्ट्रेंथ को ज्यादा मजबूत बनाती है। 

हेल्थ डेस्क: समय बचाने के लिए लोग बाहर जाने के बजाय आजकल घरों के अंदर ट्रेडमिल में वॉक या रनिंग करना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि खुले वातावरण या घर के अंदर के वातावरण में रनिंग करने से शरीर में क्या फर्क पड़ता है।

आउटडोर रनिंग या ट्रेडमिल रनिंग है बेहतर?

Latest Videos

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (NCBI) में प्रकाशित रिपोर्ट में ट्रेडमिल या बाहरी वातावरण में रनिंग (Outdoors Running) के अंतर को बेहतर तरीके से समझाया गया है। स्टडी में करीब 6 सप्ताह तक पुरुषों को आउटडोर रनिंग (OT) और ट्रेडमिल रनिंग (TT) का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद उनकी फिजिकल फिटनेस को जांचा गया।

रिजल्ट: 6 सप्ताह बाद रिजल्ट में पाया गया कि पुरुषों की फिजिकल फिटनेस इंप्रूव होने के साथ फैट का प्रतिशत कम हुआ है। जिन लोगों ने आउटडोर रनिंग चुनी थी उनके शरीर में फैट ज्यादा कम हुआ। साथ ही ये बात भी सामने आई कि जो लोग आउटडोर रनिंग कर रहे थे उनकी मांसपेशियों में बेहतर इंप्रूवमेंट हुआ है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आउटडोर रनिंग में रास्ते सपाट नहीं होते हैं। इस कारण से पैरों की मांसपेशियों सहित पूरे शरीर को अधिक मेहनत करनी पड़ती है।

आउटडोर रनिंग से अच्छी होती है मेंटल हेल्थ

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार आउटडोर रनिंग के साथ ही ट्रेडमील रनिंग (Treadmill Running) वेट लॉस के साथ ही दिल के रोगों के जोखिम को कम करते हैं। जो लोग आउटडोर वॉक करते हैं उनकी मेंटल हेल्थ बेहतर होती है। बाहर की ताजी हवा, ग्रीनरी, बेहतरीन नजारे मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा असर करते हैं। अगर आपको कोई शारीरिक समस्या नहीं है और मौसम अच्छा है तो ट्रेडमिल में चलने के बजाय आउटडोर रनिंग चुनें।

ट्रेडमिल रनिंग कब होती है बेहतर?

ऐसा नहीं है कि ट्रेडमिल रनिंग को इग्नोर कर दिया जाए। ट्रेडमिल में चलने के अपने अलग फायदे होते हैं। अनुकूल मौसम के साथ ही बेसिक गोल को अचीव करना ट्रेडमिल में आसान होता है। आप इंक्लाइन मोड में रनिंग करके तेजी से कैलोरी बर्न कर सकते हैं।

Note: आपको ट्रेडमिल में रनिंग करनी है या फिर आउटडोर, ये पूरी तरह से आपकी सुविधा पर निर्भर करता है। आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार इस बारे में डॉक्टर से भी निजी राय ले सकते हैं। 

और पढ़ें: बढ़ती उम्र में झुर्रियां भूल जाएंगी रास्ता, बेहद खास है आयुर्वेदिक Bakuchiol

महंगे प्रोडक्ट नहीं, 8 Keratin Foods बना देंगे बालों को शाइनी और Long

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024