पहली दफा में हो सकती है दिक्कत
हालांकि पहली दफा में इसे योनी यानी वजाइना में डालना कठिन लगता है। लेकिन सही तरीके से लगाने पर यह काफी प्रभावशाली साबित होता है। हालांकि यौन क्रिया के दौरान अधिक आवाज आ सकती है, इसे रोकने के लिए कंडोम के अंदर चिकनाई का प्रयोग करना चाहिए।