सार

पति को जब पत्नी की बेवफाई के बारे में पता चला तो वो बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से जुड़ा है।

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार का महीना चल रहा है और इस महीने में जहां कपल्स अपने रिश्ते को मजबूत करते हैं। वहीं, एक शख्स अपनी पत्नी की बेवफाई से इस कदर आहत हुआ कि उसने सुसाइड कर ली। इसके साथ उसने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी का सच दुनिया के सामने लाकर रख दिया। पत्नी किस तरह उसे धीमा जहर दे रही थी और जिसे भाई बताती थी उसके साथ उसका शारीरिक संबंध था जैसी बातें उसने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखी है।

आत्महत्या के पीछे की पूरी कहानी

एक प्राइवेट कंपनी में जनरल मैनेजर के पोस्ट पर काम करने वाले हितेश महालक्ष्मी नगर स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि 10 फरवरी 2023 को अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावावाला) के साथ देख लिया था। दोनों का संबंध डेढ़ साल से चल रहा था।

पत्नी ने प्रेमी को कार गिफ्ट किया

हितेश ने सुसाइड नोट में लिखा कि वॉट्सऐप चैटिंग को भी लगातार देखता रहता था। पिछले कई दिनों से दोनों पर मेरी नजर थी। दोनों के बीच शारीरिक संबंध था। मेरी पत्नी नीलू और कृष्णा दोनों मंदिर के पास एक कमरे में मिलते थे। 10 फरवरी को वो वहां मिलने के बाद फिर से रूम पर जाने वाले थे। वो कृष्णा को महंगे गिफ्ट देती थी। वो उसे भाई करती है। इतना ही नहीं उसे आशिक कृष्णा को एक बड़ी कार गिफ्त की। ये कार नीलू के नाम पर है। इतना ही नहीं उसने इसमें एक और महिला रानी उदासी के नाम का जिक्र किया।

देर रही थी धीमा जहर

हितेश ने लिखा है कि मेरी पत्नी नीतू कृष्णा के साथ मिलकर घर पर तांत्रिक क्रिया करते थे। वो मुझे धीमा जहर भी दे रही थी। मेरे मरने के बाद पोस्टमार्टम होने पर ये बात सामने आएगी। इसके साथ ही उसने लिखा कि मेरी प्रॉपर्टी बेटे युवराज और मेरे माता-पिता को दी जाए।

मौत के लिए जिम्मेदार बताया तीन लोगों को

हितेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी नीलू, कृष्णा राठौर और रानी उदासी निवासी मनासा (रतलाम) का नाम लिखा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें:

Hug Day के मौके पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक शायरी से भेजें जादू की झप्पी

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए प्लान करें ये 7 चीजें, स्पेशल बन जाएगा दिन