
LED Mask Therapy Benefits: आज LED मास्क थैरेपी केवल ब्यूटी ट्रेंड नहीं, बल्कि एक साइंटिफिक स्किनकेयर टेक्निक है जिसे स्किन एक्सपर्ट भी इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। ये थैरेपी अलग-अलग लाइट वेवलेंथ के माध्यम से स्किन की जरूरतों पर काम करती है और बिना दर्द, बिना दवा और बिना किसी साइड इफेक्ट के स्किन को हेल्दी बनाती है। यही कारण है कि समय के साथ LED मास्क घर पर इस्तेमाल होने वाली सबसे आसान और सुरक्षित स्किनकेयर थैरेपी मानी जा रही है। डरमेटोलॉजिस्ट माधुरी अग्रवाल ने बताया है कि LED Mask Therapy कैसे काम करती है और इसे कैसे यूज करना है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
LED मास्क में तीन तरह की लाइट स्किन पर डाली जाती है और हर लाइट का एक अलग फंक्शन होता है। रेड लाइट स्किन के अंदर मौजूद कोलेजन को बढ़ाने में मदद करती है जिससे त्वचा ज्यादा टाइट और रिंकल-फ्री दिखती है। ब्लू लाइट एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करती है और पिंपल्स व इन्फ्लेमेशन को कंट्रोल करती है। वहीं नियर-इन्फ्रारेड लाइट स्किन की डीप लेयर में जाकर हीलिंग को फास्ट करती है, जिससे स्किन रिपेयर बेहतर तरीके से होता है। इस तरह ये थैरेपी स्किन को अंदर से हेल्दी बनाती है, सिर्फ ऊपर से ग्लो नहीं देती।
इस थैरेपी का असर तभी दिखता है जब इसे सही तरीके से और नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाए। LED मास्क हमेशा साफ और सूखी त्वचा पर लगाएं ताकि लाइट स्किन में अच्छी तरह अब्सॉर्ब हो सके। हर मास्क की अपनी टाइमिंग होती है, इसलिए उसी समय के अनुसार इसे चेहरे पर लगाना जरूरी और सुरक्षित है। ओवरएक्सपोजर से बचना चाहिए क्योंकि अधिक समय तक लाइट रखने से स्किन को फायदा नहीं, उल्टा जलन या रेडनेस हो सकती है। स्किन एक्सपर्ट कहते हैं कि LED मास्क को एक सपोर्टिव स्टेप की तरह अपनाएं, न कि किसी टेंशन-फ्री शॉर्टकट की तरह। लगातार उपयोग से ही स्किन पर रिजल्ट दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें- Onion Oil: क्या बालों के लिए प्याज का तेल सच में फायदेमंद है? जानें क्या कहती हैं डॉ. माधुरी
इसे भी पढ़ें- Tips to Minimise Pores: मास्क या स्क्रबिंग से नहीं, डॉ. माधुरी से जानें पोर्स ठीक करने के आसान ट्रिक