Onion Oil Myth or Miracle: प्याज के तेल हो प्याज का शैम्पू इन दिनों हर इंफ्लूएंसर के वीडियो में इससे जुड़ी वीडियो देखने को मिल जाती है। अनियन ऑयल को लेकर डॉ. माधुरी ने बताया कि क्या ये वाकई बालों को झड़ने से रोकता है ये सिर्फ सोशल मीडिया हाइप?
Onion Oil For Hair Growth: सोशल मीडिया पर इन दिनों प्याज के तेल (Onion Oil) का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कई ब्यूटी इंफ्लुएंसर और हेयर केयर ब्रांड इसे बाल झड़ने की समस्या को ठीक करने के का चमत्कारी इलाज बताते हैं। लेकिन क्या सच में प्याज का तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाता है या ये सिर्फ एक हाइप या PR है? स्किन और हेयर एक्सपर्ट डॉ. माधुरी अग्रवाल बताती हैं कि प्याज में मौजूद सल्फर और एंटीऑक्सिडेंट्स स्कैल्प को पोषण देकर ब्लड सर्कुलेशन सुधार सकते हैं, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। हालांकि, इस तेल का गलत इस्तेमाल या आर्टिफिशियल फ्रैगरेंस अनियन ऑयल का उपयोग स्कैल्प पर उल्टा असर भी डाल सकता है।
डॉ. माधुरी कहती हैं- “फ्रैगरेंस वाले प्याज तेल से हो सकता है नुकसान”
डॉ. माधुरी के अनुसार, प्याज तेल अपने नैचुरल रूप में स्कैल्प हेल्थ को सपोर्ट कर सकता है, लेकिन जब इसमें ज्यादा परफ्यूम या आर्टिफिशियल फ्रैगरेंस मिलाई जाती है, तो यह स्कैल्प पर जलन, खुजली या रैशेज का कारण बन सकता है। कई मार्केट ब्रांड अपने तेल की महक को कम करने के लिए उसमें आर्टिफिशियल फ्रैगरेंस मिलाते हैं। यह फ्रैगरेंस स्कैल्प की नेचुरल बैरियर को डैमेज करती है और इरिटेशन बढ़ाती है। इसके अलावा, अगर प्याज का तेल बालों में लगाने के बाद सही तरह से धोया न जाए, तो स्कैल्प पर गंदगी और ऑयल का जमाना डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- Hair Care Tips: अब नहीं पड़ेगी शैंपू की जरूरत, 5 नेचुरल तरीकों से करें हेयर वॉश
सही तरीका क्या है प्याज तेल लगाने का?
डॉ. माधुरी सलाह देते हैं कि प्याज का तेल लगाने से पहले यह चेक करें कि इसमें कोई आर्टिफिशियल फ्रैगरेंस या केमिकल न हो। प्योर प्याज तेल को स्कैल्प पर हल्के हाथों से 10-15 मिनट तक मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े। इसे ज्यादा देर तक छोड़ने या रातभर लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्याज की हार्ड नेचर स्कैल्प पर लंबे समय तक रहने से जलन पैदा कर सकती है। लगाने के 30-45 मिनट बाद एक माइल्ड शैम्पू से इसे अच्छी तरह धोना चाहिए। इससे स्कैल्प साफ रहेगा और इन्फेक्शन या इरिटेशन की संभावना नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें- Sulphate Free Shampoo की क्यों बढ़ी डिमांड, बालों को फायदा या नुकसान ?
प्याज तेल का असर- उम्मीद VS हकीकत

प्याज तेल बालों की ग्रोथ को "जादुई" तरीके से नहीं बढ़ाता, बल्कि यह एक हेल्पफुल तरीका है। यह स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों की जड़ों को पोषण देता है। लेकिन अगर आपके बाल झड़ने का कारण हार्मोनल इम्बैलेंस, डाइट की कमी या स्ट्रेस है, तो केवल प्याज तेल लगाने से फायदा नहीं मिलेगा। इसे बैलेंस डाइट, सही हेयर केयर रूटीन और मेडिकल गाइडेंस के साथ यूज करना बेहतर होता है।
