Best Sulphate Free Shampoo in India: जानिए सल्फेट फ्री शैम्पू के फायदे और नुकसान। बालों के लिए कौन सा शैम्पू बेहतर है - सल्फेट फ्री या नॉर्मल? यहां देखें बालों की देखभाल करने के आसान तरीके और हेयर केयर टिप्स।
Hair Care: स्किन के साथ बालों की देखभाल करना जरूरी है। अगर इन्हें इग्नोर किया जाए तो ये कुछ समय बाद बेजान और रूखे हो जाते हैं। जितने भी प्रोडक्ट लगा लो लेकिन कुछ फायदा नहीं होता है। ज्यादातर ब्यूटी एक्सपर्ट्स हेयर केयर की सलाह देते हैं। बालों का ध्यान रखने में Hair Oil का जितना बड़ा रोल होता है उतना ही शैंपू का, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है जो शैंपू आप अच्छा समझकर इस्तेमाल कर रहे हैं वही बालों को डैमेज कर रहा है। आपने ब्यूटी इंफ्लुएंसर समेत कई लोगों को Sulphate Free Shampoo का नाम लेते सुना होगा। ऐसे में जानते हैं आखिर ये सल्फेट क्या है और इसका शैंपू से क्या नाता है और बालों के लिए कैसे नुकसानदायक है।
शैंपू में सल्फेट क्या होता है?
भारत में ज्यादातर लोग समझते हैं कि बालों में शैंपू लगाने के बाद जितना झाग निकलेगा उतना ही साफ स्कैल्प होगा। यानी सल्फेट एक तरह का फोमिंग एजेंट हैं, जो शैंपू को झागदार बनाने काम करता है। ज्यादातर शैंपू प्रोडक्ट में सोडियम लॉरिल सल्फेट, सोडियम लॉरेथ सल्फेट और अमोनियम लॉरेथ सल्फेट का इस्तेमाल किया जाता है। ये स्कैल्प और बालों की गंदगी और डस्ट साफ करने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें- Matcha Skincare Myth: माचा स्किन का गेम-चेंजर या मिथ? जानें क्या कहती हैं डॉ. माधुरी
सल्फेट शैंपू क्यों नुकसानदायक है?
- सल्फेट फोम बालों को क्लीन करने में मदद तो करता है लेकिन ये ड्राई स्कैल्प, रूखे या बेजान बालों को और भी खराब कर देता है। इतना ही नहीं, लगातार इस्तेमाल से बालों में ड्राईनेस और खुजली बढ़ सकती है।
- जिन लोगों के कर्ली या फ्रिजी हेयर हैं उन्हें भी सल्फेट शैंपू इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है।
- Hair Color या Hair Keratin Treatment कराया है तो सल्फेट्स बालों को जल्दी खराब कर सकता है।
सल्फेट वाले शैंपू की पहचान कैसे करें ?
- कोई भी शैंपू खरीदने से पहले उसके इंडीग्रिएंट के बारे में जरूर पढ़ें। यहां पर आप जांच सकते शैंपू सल्फेट फ्री या नहीं।
- जिन शैपूं में ज्यादा गाढ़ा या झागदार होता है उसमें सल्फेट होता है।
- जिनमें सल्फेट नहीं होता है वह ज्यादा झाग नहीं छोड़ते हैं।
ये भी पढ़ें- 30 के बाद महिलाएं खाएं 3 सस्ते सुपरफूड, थकान और कमजोरी रहेगी दूर
सल्फेट फ्री शैंपू कौन से हैं ?
भारत में ऐसी कई ब्रांड हैं तो Sulphate Free Shampoo देते हैं। आप Khadi, WOW, Mamaearth, Pilgrim समेत कई प्रतिष्ठित कंपनियों को विजिट कर सकते हैं, जो सल्फेट फ्री शैंपू ऑफर करने का दावा करते हैं।
