आईब्रो कराने के बाद लड़की का लिवर फेल! इस एक गलती को डॉक्टर ने बताया इंफेक्शन का कारण

Published : Aug 11, 2025, 04:27 PM IST
woman faced liver damage

सार

Hepatitis C Infection: थ्रेडिंग के दौरान साफ-सफाई की कमी से हेपेटाइटिस इंफेक्शन और लिवर डैमेज का खतरा बढ़ सकता है। ऐसा एक केस सामने आया है जिसमें लड़की को पार्लर के कारण लिवर फेल हो गया। जानें डॉक्टर की चेतावनी और बचाव के उपाय।

DID YOU KNOW ?
हेपेटाइटिस के कारण मौतें
WHO के अनुसार, हर साल लगभग 1.3 मिलियन लोग हेपेटाइटिस से मरते हैं और यह लिवर सिरोसिस व लिवर कैंसर का प्रमुख कारण भी है।

Liver Damage due to Threading: ब्यूटी पार्लर जाकर आईब्रो बनवाना बेहद आम बात है। ज्यादातर लड़कियां पार्लर में आइब्रो बनवाती हैं और खुद को सुंदर लुक देती हैं। लेकिन थ्रेडिंग क्या कभी किसी बॉडी ऑर्गन को डैमेज कर सकती है? आपने शायद ही कभी थ्रेडिंग के कारण किसी तरह के शारीरिक नुकसान की बात सुनी हो। अक्सर ऐसा नहीं होता है लेकिन सोशल मीडिया में एक डॉक्टर ने ऐसी ही घटना शेयर की, जिसमें थ्रेडिंग बनवाने गई महिला का लिवर डैमेज हो गया। आइए जानते हैं डॉक्टर ने इस संबंध में क्या कहा।

थ्रेडिंग धागे के इस्तेमाल से फैला हेपेटाइटिस इंफेक्शन 

सोशल मीडिया में डॉक्टर अदितिज धमीजा चौंकाने वाला खुलासा करते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि महिला पार्लर आइब्रो बनवाने गई थी लेकिन लिवर फेल की शिकायत के साथ वापस आई। महिला को कुछ दिनों से थकान के साथ ही मतली और आंखों में पीलेपन की समस्या थी। डॉक्टर धमीजा कहते हैं कि थ्रेडिंग करवाते समय कभी-कभी कट लग जाता है, जिससे हल्का ब्लड निकल सकता है। जब किसी एक महिला की थ्रेडिंग में इस्तेमाल किया गया थ्रेड दूसरी महिला के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो ब्लड की मदद से इंफेक्शन फैलने के चांसेज बढ़ जाते हैं। डॉक्टर का मानना है कि हेपेटाइटिस बी या सी का संक्रमण खून के माध्यम से एक महिला से दूसरी महिला में फैला है। 

और पढ़ें: कार्डियक सर्जन ने बताए घर में खाना पकाने के 4 बेनिफिट्स, रहेंगे हमेशा फिट

हेपेटाइटिस का इलाज न कराने पर लिवर डैमेज

हेपेटाइटिस इन्फेक्शन डायग्नोज होने के बाद अगर इसका इलाज न कराया जाए, तो लिवर फेल की समस्या हो जाती है। वहीं कुछ व्यक्तियों में सिरोसिस भी डायग्नोज होता है। बीमारी पर अगर ध्यान ना दिया जाए तो इंसान की मृत्यु भी हो सकती है। अगर शरीर में किसी भी तरीके के लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

पार्लर में साफ-सफाई का रखें ख्याल

आप पार्लर जब भी जाएं, इस बात का ध्यान रखें कि आपके ऊपर इस्तेमाल किया जाने वाला मेकअप ब्रश, टॉवल या थ्रेड अच्छी तरीके से साफ हो। अगर थ्रेडिंग कराने जा रही हैं, तो हमेशा नए धागे का इस्तेमाल करने के लिए कहें। कुछ बातों का ध्यान रख आप पार्लर में इंफेक्शन से बच सकती हैं। 

और पढ़ें: Superfood Snacks: गट हेल्थ और लिवर सपोर्ट के लिए ट्राय करें हेल्दी डेट बार, डॉक्टर की स्पेशल रेसिपी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव