
Benefits of Cooking at Home: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में रोजाना घर में खाना बनाना बहुत मुश्किल होता है। ज्यादातर लोग बाहर से खाना मंगाकर खाना बेहतर समझते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बाहर का खाना मोटापे के साथ ही हार्ट की बीमारियों के जोखिम को बढ़ाने का काम करता है। घर में खाना बनाकर खाने से न सिर्फ पैसे की बचत होती है बल्कि हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ता है। कार्डियक सर्जन डॉ. जेरेमी लंदन ने घर में खाना बनाने के एक नहीं बल्कि कई फायदे बताए।
घर के खाने में चीनी से लेकर नमक, मसालों आदि का नियंत्रित मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण से स्वास्थ्य को हानि का खतरा कम पहुंचता है। घर के खाने में फ्रेश फूड्स का भी इस्तेमाल किया जाता है, इस कारण से ज्यादा खाने पर भी हेल्थ को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता। वहीं बाहर के खाने में अधिक नमक और शक्कर बीपी के साथ ही मोटापे का खतरा बढ़ाती हैं।
डॉक्टर जेरेमी लंदन कहते हैं कि घर में खाना बनाकर खाने से न सिर्फ हेल्थ दुरस्त रहती है बल्कि जेब पर ज्यादा भार नहीं पड़ता। अगर घर पर खाना बनाकर खाया जाए तो आपका खर्चा करीब आधा बच सकता है। बचे पैसे का इस्तेमाल आप हेल्दी चीजों को खरीदने में कर सकती हैं।
जब बाहर से खाना ऑर्डर किया जाता है, लोग अक्सर ज्यादा खाना खा लेते हैं। वहीं होटल जाने में भी लोग ज्यादा खाना परोसने पर खा लेते हैं। घर में खाना हमेशा उतनी ही खाया जाता है जितनी भूख होती है। बाकी खाना फ्रिज में रख दिया जाता है। पोर्शन कंट्रोल करने से न सिर्फ खाने की बर्बादी रुकती है बल्कि आप एक्ट्रा कैलोरी लेने से भी बच जाते हैं।
घर में खाना बनाने से अपनों से लगाव बढ़ता है। एक बच्चा ताउम्र अपनी मां के बनाए हाथ के खाने को याद रखता है। आप भी अपनों के लिए कुकिंग करके एक हेल्दी बॉन्ड डेवलप कर सकते हैं।
और पढ़ें: Useful Information: घर पर 5 स्टेप में करें हेयर स्पा, बचाएं हजारों रुपए