World Autism Awareness Day: ऑटिस्टिक बच्चों को नहीं होगी दिक्कत, सिखाने के सिंपल टिप्स आएंगे काम

Published : Apr 02, 2025, 11:36 AM IST
Signs of autism in 2-year-olds

सार

World Autism Awareness Day: ऑटिस्टिक बच्चों को सिखाने के लिए विजुअल, ऑडिटरी, काइनेस्टेटिक और टेक्टाइल लर्निंग के तरीकों को अपनाएं। जानिए आसान और असरदार टिप्स।

Tips for Teaching Autistic Children: 2 अप्रैल को वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच ऑटिस्टिक बच्चों के प्रति लोगों में अवेयरनेस फैलाना है। आपको बताते चलें कि हर 68 बच्चों में 1 बच्चा ऑटिज्म से प्रभावित होता है। ऑटिज्म एक न्यूरोडेवलपमेंट डिसऑर्डर है जिसके कारण बच्चों का व्यवहार प्रभावित होता है। ऑटिस्टिक बच्चे सामान्य जीवन जी सके, इसके लिए खास तरह से उन्हें सिखाने की जरूरत होती है। जानिए ऑटिस्टिक बच्चों को सिखाने के सरल तरीकों के बारे में।

ऑटिस्टिक बच्चों के लिए विजुअल लर्निंग (Visual Learning for Autistic Children)

कुछ ऑटिस्टिक बच्चों को पढ़ाकर सिखाने के बजाय आप विजुअल लर्निंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप-पास की चीजों के चित्र को बच्चों को दिखाएं और समझाएं। ऐसे बच्चे को मौखिक निर्देश समझ नहीं आएंगे और बच्चे बातें सुनना पसंद भी नहीं करेंगे। आप चित्र या विजुअल पिक्चर्स की मदद ले सकते हैं।

ऑडिटरी लर्नर्स (Auditory learners)

सभी ऑटिस्टिक बच्चे एक जैसे नहीं होते हैं। कुछ ऑटिस्टिक बच्चों को चित्र देखने के बजाय सुनकर समझने में ज्यादा अच्छा लगता है। ऑटिस्टिक ऑडिटरी लर्नर्स  को आप इंटरेक्टिव डिस्कसन, आडियोबुक, स्पोकन इंस्ट्रक्शन आदि की मदद से समझा या सिखा सकते हैं। ऐसे बच्चों को चित्र देखने में कोई  खास दिलचस्पी नहीं रहती है। 

ऑटिस्टिक काइनेस्टेटिक लर्नर्स (Kinesthetic Learners)

कुछ ऑटिस्टिक बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें आप हाथों की गति या फिर हाथों से सीखने वाले एक्सपीरियंस अच्छे लगते हैं। इसकी मदद से वह कोई भी चीज आसानी से सीख सकते हैं। आपके बच्चों के सीखने की पसंद के बारे में समझना चाहिए और फिर ऑटिस्टिक बच्चों को सीखना चाहिए।

टेक्टाइल लर्नर्स (Tactile Learners)

हाथों के मूवमेंट या फिर किसी चीज को टच करके सीखने की प्रवृत्ति भी ऑटिस्टिक बच्चों में होती है। ऐसे बच्चों को चीजों को टच कर कर भी उसकी जानकारी दे सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें अपने आसपास की चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी।

 

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें