World Breastfeeding Week: बोतल से ब्रेस्ट मिल्क पिलाना कितना खतरनाक?

Published : Aug 01, 2025, 02:03 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 02:42 PM IST
World Breastfeeding Week

सार

World Breastfeeding Week 2025: ब्रेस्टफीडिंग वीक 2025 के मौके पर जानें क्यों बोतल से ब्रेस्टमिल्क पिलाना सुरक्षित नहीं है। बोतल से दूध पिलाने के खतरे, निप्पल कंफ्यूजन और सही तरीके से स्टोर ब्रेस्टमिल्क पिलाने का तरीका।

हेल्थ डेस्क: हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक ब्रेस्टफीडिंग वीक (Breastfeeding Week 2025) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य लोगों के बीच ब्रेस्टफीडिंग को लेकर जागरूकता फैलाना है। ब्रेस्टफीडिंग के लिए महिला को बच्चे के साथ रहना जरूरी है। वर्किंग माएं ब्रेस्टमिल्क को स्टोर करके रख देती है, जिसके बाद कोई भी बोतल में दूध भर के आसानी से पिला सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रेस्ट मिल्क को बोतल में भरकर पिलाना सुरक्षित नहीं है? बोतल से दूध पीने से बच्चों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि इस बारे में डॉक्टर का क्या कहना है।

निप्पल कंफ्यूजन क्या है?

जब बच्चा बोतल से दूध पीता है, तो उसके लिए निप्पल से दूध चूसना काफी आसान हो जाता है। बोतल निप्पल सिलिकॉन का बना होता है। उसकी आदत सिलिकॉन निप्पल से दूध पीने की हो जाती है। इस कारण से जब वह ब्रेस्ट मिल्क पीता है, तो केवल मां का निप्पल ही दबाता है, ना कि एरोला का स्थान। इस कारण से बच्चे को निप्पल कंफ्यूजन हो जाता है और ब्रेस्ट मिल्क पीने पर ठीक से दूध नहीं निकल पाता। अगर बच्चे को लगातार बोतल से दूध पिलाया जाएगा, तो बच्चा मां का दूध ठीक तरह से नहीं पी पाएगा। इसी स्थिति को निप्पल कंफ्यूजन कहते हैं। 

बोतल से दूध पीने से क्या खतरा होता है? 

दूध के बोतल की अगर सफाई ठीक तरह से ना की जाए तो बच्चे को संक्रमण की समस्या हो सकती है, जो डायरिया का कारण बनता है। अगर बच्चे को पीठ के बल लिटाकर बोतल से दूध पिलाया जाता है, तो कान में संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। कई बच्चों में तो पेट दर्द की समस्या भी सामने आती है। 

स्टोर ब्रेस्टमिल्क कैसे पिलाएं? 

अगर मॉम वर्किंग है, तो फ्रिज में स्टोर किया गया ब्रेस्टमिल्क बॉटल से पिलाने के बजाय कटोरी और चम्मच से पिलाया जा सकता है। साफ कटोरी और चम्मच का इस्तेमाल कर ब्रेस्टमिल्क पिलाने से बच्चों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। डॉक्टर इसे सही तरीका मानते हैं।

और पढ़ें: Surbhi Chandna Weight Loss: मन भर खाकर नागिन 5 एक्ट्रेस ने ऐसे किया खुद को स्लिम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट