एक जैसी शक्ल के होते हैं डाउन सिंड्रोम वाले बच्चे
डाउन सिंड्रोम के साथ पैदा होने वाले बच्चों में काफी समानता होती हैं। उनके शरीर और चेहरे की बनावट काफी कुछ एक जैसी होती है। इनके चेहरे फ्लैट होते हैं, सिर और माथा छोटा होता है और नाक-कान भी छोटे होते हैं, आंखें बादाम की शेप की होती है, जीभ भी थोड़ी मोटी और उभरी हुई होती है। हाथ और पैर छोटे होते हैं। इसके अलावा इनकी हाइट भी थोड़ी कम होती है।