World Spine Day 2023: रीढ़ की हड्डी बिगाड़ सकती है शरीर का ढांचा, हर रोज करें ये 3 काम

विश्व रीढ़ दिवस (World spine day 2023) पर जाने हैं रीढ़ की देखभाल का महत्व और कैसे अच्छी मुद्रा इसे ताउम्र ठीक रख सकती है।

 

हेल्थ डेस्क.हर साल दुनियाभर में 16 अक्टूबर को वर्ल्ड स्पाइन डे ((World spine day 2023) प)सेलिब्रेट किया जाता है। इसको मनाने का मुख्य मकसद लोगों को रीढ़ की हड्डी को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करना है। दरअसल, हमारी रीढ़ हमारे शरीर की एक अहम संरचना है। यह सबसे ज्यादा भार सहन करती है। 33 कशेरुक ( vertebrae) एक दूसरे के ऊपर स्थिर होते हैं जो सॉफ्ट, रबरयुक्त डिस्क से अलग होते हैं, जिसकी वजह से शरीर का मूमेंट होता है। रीढ़ की हड्डी का स्तंभ मुख्य रूप से भार वहन करने वाली संरचना के रूप में कार्य करता है, साथ ही तंत्रिकाओं की सुरक्षा भी करता है। रीढ़ की हड्डी का देखभाल बहुत जरूरी है।

रीढ़ की हड्डी की सही देखभाल नहीं होती है तो पीठ दर्द हो सकता है। युवाओं में पीठ दर्द की समस्या सबसे आम है। खराब लाइफस्टाइल और रीढ़ की हड्डियों की उपेक्षा के कारण ये परिणाम होते हैं। रीढ़ की स्वास्थ्य के लिए नियमित एक्सरसाइज करना जरूरी है। इससे मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।

Latest Videos

रीढ़ की हड्डी को मजबूत करने के लिए 3 एक्सरसाइज

1. कर्ल अप

सबसे पहले योगा मैट पर पीठ के बल सीधे लेट जाएं। दोनों पैरों को एक साथ सीध में रखें और दोनों हाथों को कमर के नीचे ले जाएं। इसके बाद एक पैर को घुटनों तक मोड़ लें और 10 सेकंड ऐसे ही रहने दें। फिर गर्दन को थोड़ा उपर करें और उसी पोजिशन में 10 सेकेंड तक रखने की कोशिश करें। गर्दन को ज्यादा उपर न उठाएं जितना तक जा रहा है उतना ही उपर ले जाएं। अब घुटनों तक आए पहले पैर को सीधा कर लें और इसी तरह की प्रक्रिया दूसरे पैरों से भी करें। शुरुआत में इसे 7 बार कर सकते हैं और धीरे-धीरे संख्या बढ़ाएं। इससे रीढ़ की हड्डी मजबूत होगी और बेली फैट भी घटेगा।

2.बर्ड डॉग

इस एक्सरसाइज में पहले घुटनों और हाथों के सहारे पेट को उपर की ओर उठा लें। जिस तरह घोड़ा खड़ा रहता है, उसी तरह की मुद्रा बना लें। दाएं हाथ को जमीन से हाटकर आगे की ओर सीधा करें। वहीं दूसरे हाथ को जमीन पर टिकाएं रखें।इसके साथ बाएं पैर को सीधा करके जमीन से ऊपर उठाएं। इस मुद्रा में 10 सेकंड रहें। फिर ठीक दूसरे हाथ और पैर के साथ भी ऐसा करें। यह प्रक्रिया 5 बार दोहराएं।

3.साइड प्लांक

सबसे पहले साइड की तरफ से लेट जाए। इसके बाद एक हाथ पर भार देकर बॉडी के उपरी हिस्से को उठा दें। इसमें पैर भी जमीन से उठा होना चाहिए। इसी पोजिशन में अपने पैर को पीठ की तरफ ले जाएं। इसमें आपका घुटना 90 डिग्री पर होना चाहिए। इस स्थिति में 10 सेकेंड तक रहें। फिर दूसरे साइड से शेम प्रक्रिया को दोहराएं। इसे 5 बार करें। इससे रीढ़ की हड्डी मजबूत होगी।

और पढ़ें:

World Anaesthesia Day 2023: जानें विश्व एनेस्थीसिया दिवस का इतिहास, महत्व और थीम

Night Shift डाल रही लोगों की हेल्थ पर बुरा प्रभाव, साइंटिस्ट ने की नई रिसर्च

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina