
Yoga For Boosting Memory Power: आजकल ज़्यादातर लोग अपनी कमज़ोर होती याददाश्त की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार हम छोटी-छोटी बातें भी भूल जाते हैं, जैसे कि हमने अपना चश्मा कहां रखा है या किसी का जन्मदिन कब है। ये समस्याएं बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक में आम हो गई हैं। बिगड़ती जीवनशैली, तनाव और मोबाइल व टीवी जैसे गैजेट्स का ज़्यादा इस्तेमाल हमारे दिमाग को कमज़ोर कर रहा है।
ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना बेहद ज़रूरी है ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई पर और बड़े अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकें। साथ ही, याददाश्त भी तेज बनी रहे। आयुष मंत्रालय के अनुसार, योगासन स्मरण शक्ति बढ़ाने का सबसे आसान और कारगर तरीका है। योग न सिर्फ़ शरीर को मज़बूत बनाता है, बल्कि दिमाग को भी तेज़ और स्वस्थ बनाता है।
कई वैज्ञानिक शोधों से पता चला है कि योग करने से मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे मस्तिष्क को ज़्यादा ऑक्सीजन और पोषण मिलता है। इससे मस्तिष्क की कोशिकाएं ज़्यादा सक्रिय होती हैं और याददाश्त बेहतर होती है। साथ ही, योग तनाव को भी कम करता है, जो कमजोर याददाश्त का एक बड़ा कारण है।
पद्मासन याददाश्त बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी है। यह आसन मन को शांत करता है और एकाग्रता बढ़ाता है। जब हम पद्मासन की मुद्रा में ध्यान करते हैं, तो हमारा मन शांत होता है और हम चीजों को बेहतर तरीके से याद रख पाते हैं। यह योगासन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से अच्छा है, क्योंकि इससे उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है।
त्रिकोणासन शरीर को लचीला बनाता है और मस्तिष्क में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इस आसन को करने से हमारे मस्तिष्क को अधिक ऑक्सीजन मिलती है, जिससे हमारा मस्तिष्क तरोताज़ा रहता है और सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है। जब मस्तिष्क स्वस्थ होता है, तो हम नई चीज़ें सीखने और याद रखने में बेहतर होते हैं। साथ ही, यह योगासन तनाव को कम करता है, जिसका याददाश्त पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है।
ये भी पढ़ें- Daily Chair Yoga Routine: ऑफिस में करें 4 चेयर योगा, गर्दन और पीठ दर्द से पाएं छुटकारा
भुजंगासन रीढ़ की हड्डी को मजबूत करता है और दिमाग को पावर देता है। यह याददाश्त को भी तेज करता है। इससे हमारा दिमाग अधिक एक्टिव रहता है और हम आसानी से पढ़ाई या काम पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं।
शवासन करने से हमारा मन शांत होता है और तनाव कम होता है। जब मन शांत होता है, तो मस्तिष्क बेहतर तरीके से काम करता है और चीजें बेहतर तरीके से याद रहती हैं। यह योगासन बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है।
ये भी पढे़ं- सिर्फ 3 मिनट में टूटी हड्डी की मरम्मत कर देगा मेडिकल बोन ग्लू, नहीं पड़ेगी सर्जरी की जरूरत