
Latest Banarasi Saree Design for Bride: शादियों का सीजन है और साड़ी खरीदने की तैयारी चल रही है, तो आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे सैंपल और सजेशन जिसके लिए आप हमें हमेशा थैंक्यू कहने वाले हैं। साड़ी में कुछ ले यां न लें होने वाली दुल्हनें बनारसी साड़ी जरूर लें। बनारसी साड़ी में आपको एलिगेंस, चार्म, रॉयल्टी और खूबसूरती सब कुछ एक साथ मिलेगा। साड़ी की ये चार डिजाइन है, जिसे आप अपनी शादी के लिए ले सकती हैं। ये चारों ही डिजाइन एवरग्रीन है और पहनने के बाद आपकी सुंदरता और एलिगेंस को बढ़ाएगी।
आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर के पहनने के बाद से ये साड़ी मोस्ट ट्रेंडी और डिमांडिंग साड़ी है। बनारसी वूवन के काम के साथ इस साड़ी की सुंदरता की परिभाषा इसे आप खूद पहनकर जान सकते हैं। खड्डी जॉर्जेट फैब्रिक में बनारसी वुवन का काम और घारचोला डिजाइन इस साड़ी की एलिगेंस और ब्यूटी को बढ़ा रही है। खड्डी जॉर्जेट बनारसी साड़ी में प्लेन बॉडर, बूटा, जरी, जरदोजी, एंब्रॉयडरी और ब्रोक्रेड डिजाइन में कई पैटर्न आपको मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ ये बनाएं हेयरस्टाइल, दिखेंगी रॉयल और ग्लैमरस
जाल वर्क साड़ी की ये स्टाइलिश डिजाइन हर किसी को पसंद आने वाली पीस है, नई दुल्हन के पास एक साड़ी तो ऐसी जरूर होनी चाहिए, जिसे वो सत्यनारायपूज, पहली रसोई या फिर शादी के पहले दिन पहन सके। इसे नई दुल्हन लाल या मरून कलर में ले तो ये बहुत ज्यादा सुंदर और क्लासी लगेगी।
गोल्डन बूटा वर्क वाली ये बनारसी साड़ी रॉयल चार्म है, जो पहनने के बाद आपको भी देगी चार्मिंग लुक। साड़ी की ये डिजाइन पहनने के बाद आप बिना मेकअप और जूलरी के अपने आप में सुंदर और एलिगेंट महसूस करेंगी।
इसे भी पढ़ें- स्वर्ग से उतरी लगेंगी अप्सरा, 7 Styling Tips से पहनें Banarasi Saree
नई दुल्हन हैं और हैवी साड़ी पसंद है, तो बनारसी में इस तरह की एक एलिगेंट पीस जरूर पहनें ये आपकी ब्यूटी, लुक, क्लास सबकुछ अपग्रेड कर देगी। कतान सिल्क फैब्रिक में पूरे बॉडी में बनारी वुवन का काम है, जो की पहनने के बाद बहुत गजब लगता है।