न सूखेंगे न मुरझाएंगे, गर्मियों में इन हैक्स से करें नाजुक पौधों की देखभाल

Published : Apr 10, 2025, 04:21 PM IST
Shade solutions for sensitive plants

सार

How to Protect Delicate Plants in Heat: गर्मी में पौधों को झुलसने से बचाने के लिए सुबह-शाम पानी दें, मल्चिंग करें, छांव में रखें, स्प्रे करें और नेचुरल फर्टिलाइज़र का इस्तेमाल करें। ये आसान उपाय आपके पौधों को हरा-भरा रखेंगे।

Summer Care Tips For Plants: अप्रैल के साथ गर्मियों का मौसम भी शुरु हो गया है, तेज, धूप, गर्मी और गर्म हवा हमारे शरीर और वातावरण ही नहीं बालकनी, गार्डन और गमलों में लगे खूबसूरत पौधे, बेल और फूलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। तेज धूप के कारण पौधे झुलसने और मुरझाने लगती है, इसलिए गर्मियों के इस मौसम में अगर आप अपने पेड़-पौधे को धूप से बचाना चाहते हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आपके नाजुक पौधे जल्दी सूखेंगे और मुरझाएंगे नहीं।

गर्मियों मे पौधे की देखभाल के लिए अपनाएं ये 5 हैक्स

सुबह या शाम को ही दें पानी

  • गर्मियों में दोपहर के समय पानी देने से बचें, क्योंकि तेज धूप में मिट्टी जल्दी सूख जाती है और पानी भाप बनकर उड़ जाता है।
  • सुबह जल्दी (6-8 बजे) या शाम को (5-7 बजे) ही पानी दें, ताकि पौधों को नमी लंबे समय तक मिले।

मल्चिंग से मिट्टी को ठंडा रखें

  • सूखी पत्तियां, घास या नारियल की भूसी मिट्टी पर बिछाने से नमी लंबे समय तक बनी रहती है।
  • इससे मिट्टी जल्दी सूखती नहीं और पौधे अधिक समय तक हरी-भरी रहते हैं।
  • आप चाहें, तो गमले में गत्ते भी रख सकते हैं, जो पानी को लंबे समय तक सोखकर रखती है।

छांव में शिफ्ट करें या शेड लगाएं

  • गमलों में लगे नाजुक पौधों को छांव में रखें या उन्हें किसी ग्रीन नेट, पुराने कपड़े या छांव देने वाले स्टैंड से कवर करें।
  • सीधी धूप से बचाने के लिए बांस की टहनियां या छतरियां भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्प्रे करें और बर्फ के टुकड़े रखें

  • दिन में एक-दो बार पौधों की पत्तियों पर स्प्रे से हल्की नमी डालें ताकि वे हाइड्रेटेड रहें।
  • मिट्टी में सीधे पानी डालने की बजाय बर्फ के छोटे टुकड़े रख सकते हैं, जिससे पानी धीरे-धीरे पिघलेगा और पौधों को ठंडक मिलेगी।

घर में बनी नेचुरल फर्टिलाइज़र और टॉनिक दें

  • गर्मियों में पौधों को अंडे के छिलके, केला छिलका, छाछ या चावल का पानी देने से पोषण बढ़ता है और जड़ें मजबूत होती हैं।
  • गोबर को पानी में घोलकर महीने में एक बार मिट्टी की गुड़ाई करके डालें, इससे पौधे की ग्रोथ रुकेगी नहीं।
  • गर्मियों में इन आसान हैक्स को अपनाएं और अपने नाजुक पौधों को सूखने से बचाकर उन्हें हरा-भरा बनाए रखें!

PREV

Recommended Stories

Dupatta Designs: साड़ी,सूट नहीं 2025 में छाएं ये 7 दुपट्टा
Dupatta Style Hacks: हैवी एंब्रायडरी दुपट्टा हैक, सिंपल आउटफिट संग कैसे स्टाइल करें?