
कॉटन, खादी और हैंडलूम साड़ियां सादगी, एलिगेंस और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होती हैं। ये साड़ियां जितनी खूबसूरत और सोबर लगती हैं, उतना ही जरूरी है इनके साथ सही हेयरस्टाइल चुनना। अगर हेयर डो सही हो तो सिंपल साड़ी भी रॉयल और डिज़ाइनर लुक देने लगती है। ऑफिस वियर हो, पूजा-पाठ, कॉलेज फंक्शन या कैजुअल आउटिंग—हर मौके पर ये 5 हेयरस्टाइल आपके कॉटन, खादी और हैंडलूम साड़ी लुक को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे।
लो स्लीक बन कॉटन और खादी साड़ी के साथ सबसे क्लासी हेयरस्टाइल माना जाता है। सेंटर पार्टिंग करके बालों को नीचे की ओर कसकर बांध लें। चाहें तो बन के चारों तरफ गजरा या सिंगल हेयर पिन लगा सकती हैं। यह हेयरस्टाइल ऑफिस, फॉर्मल मीटिंग और पूजा जैसे मौकों के लिए परफेक्ट है और चेहरे को शार्प व एलिगेंट लुक देता है।
साइड में बनाई गई ढीली चोटी हैंडलूम और कॉटन साड़ी के साथ बेहद प्यारी लगती है। आप इसमें रिबन, छोटे फूल या हेयर एक्सेसरी जोड़ सकती हैं। यह हेयरस्टाइल कॉलेज गोइंग, डे फंक्शन और कैजुअल आउटिंग के लिए बढ़िया है और आपको सॉफ्ट, फेमिनिन लुक देता है।
इसे भी पढ़ें- Clutcher Hair Styles: बालों को लपेटकर बनाएं ये 5 हेयरडो, सिर्फ क्लेचर से पाएं स्टाइलिश+Wow लुक
अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच चाहती हैं, तो हाफ ओपन वेव्स बेस्ट हैं। आगे से बाल पिनअप करके पीछे हल्की वेव्स छोड़ दें। यह हेयरस्टाइल हैंडलूम और कॉटन साड़ी के साथ पार्टी और ऑफिस दोनों में सूट करता है।
लो पोनीटेल को सेंटर या साइड पार्टिंग के साथ बनाएं और रबर को बालों की एक लट से कवर कर दें। यह हेयरस्टाइल खासतौर पर खादी साड़ी के साथ बहुत सोफिस्टिकेटेड लगता है और वर्किंग वूमन के लिए एकदम सही है।
मेसी बन हैंडलूम साड़ी के साथ बोहेमियन और आर्टिस्टिक वाइब देता है। इसे बहुत टाइट न बनाएं। सामने से कुछ लटें निकाल लें। यह हेयरस्टाइल एग्जीबिशन, कल्चरल इवेंट और डे पार्टी के लिए परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें- 2026 Top Hairdo: हल्दी, संगीत से रिसेप्शन तक, ब्राइड करें साल के 5 मोस्ट ट्रेंडी हेयर स्टाइल