रूठी हुई गर्लफ्रेंड गिड़गिड़ाते हुए आएगी वापस, एकबार गिफ्ट तो कीजिए ये 5 Hottest Accessories

Boyfriend Gift Girlfriend Idea: आखिर खफा हुई गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए? हम आपके लिए लेकर आए हैं इस सीजन की टॉप-5 ट्रेंडिंग एसेसरीज की लिस्ट जिसे देकर आप अपनी पार्टनर को तुरंत मना सकते हैं।

किसी भी रिलेशनशिप में अनबन या झगड़े होना आम बात है। अगर आपका पार्टनर आपसे रूठ गया है तो घबराइए नहीं। क्योंकि अब आपकी ये परेशानी दूर होने वाली है। हम आपको बता रहे हैं एक खास तरीका, जिससे आप अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को झट से मना सकते हैं और ये तरीका गिफ्ट्स है। जी हां, आखिर गिफ्ट लेना किस लड़की को नहीं पसंद। गिफ्ट की एक अलग ही जगह और अहमियत है।

प्यार जताने का सबसे आसान और क्यूट तरीका गिफ्ट देना ही है। लेकिन अब बॉयफ्रेंड के मन में ये सवाल आता है कि आखिर खफा हुई गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए? ऐसे में इसी उलझन का जवाब हम लेकर आए हैं। आप अपनी गर्लफ्रेंड को इस सीजन की टॉप-5 ट्रेंडिंग एसेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं जिसे देखकर यकीन मानिए वो झट से अपना गुस्सा थूक देगी।

Latest Videos

5 Hottest accessories: 5 इस सीजन की ट्रेंडिंग ऐसेसरीज

1. घड़ियां

किसी को भी घड़ी गिफ्ट करना हमेशा एक बेहतर ऑप्शन होता है। क्योंकि ये किसी भी प्रकार के लुक के लिए एक परफेक्ट एसेसरीज होती है। घड़ियों का उपयोग हमेशा किसी आउटफिट में स्टाइल और क्लास जोड़ने के लिए किया जाता है। फिलहाल मार्केट में कई नई घड़ियां लॉन्च हुई हैं जो कि 3 हजार रुपए से शुरू होकर लाखों में हैं आप अपने बजट के मुताबिक इसे खरीद सकते हैं।

2. चश्मा

सनग्लासेस एक स्टाइलिश गिफ्ट ऑप्शन है। गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखकर इसमें आप कई बेहतर विकल्प चुन सकते हैं। ये आपको कई अलग-अलग रंग से लेकर कई अलग स्टाइल फ्रेम में मिल जाएंगे। ध्यान रखें आप अपनी गर्लफ्रेंड के फेसकट के हिसाब से ही धूप का चश्मा चुनें।

3. हील्स

भले ही आपकी गर्लफ्रेंड के पास जूतों का बड़ा कलेक्शन हो लेकिन हमेशा उसे नए फुटवियर बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में आप अपनी पार्टनर के लिए हील्स की एक जोड़ी सिलेक्ट कर सकते हैं। समर में स्ट्रैपी हील्स और पॉपिंग नियॉन शेड का खासा चलन है।

4. मिनिएचर बैग

इन दिनों मिनिएचर बैग का फैशन काफी चल रहा है। अक्सर आपने कई फैशन आइकॉन और एक्ट्रेसेस को एक बहुत ही छोटा बैग कैरी किए हुए देखा होगा, जिसमें बमुश्किल ही कोई खास सामान आ पाता है। लेकिन ये मिनिएचर बैग हर लड़की की पहली पसंद बन चुके हैं क्योंकि लुक को हमेशा स्टाइलिश बनाते हैं। इसलिए आप भी इसे गिफ्ट ऑप्शन में ट्राई कर सकते हैं।

5. ब्रेसलेट्स

अगर आप गर्लफ्रेंड को पहले ही घड़ी दे चुकी हैं तो अब एक शानदार स्टेटमेंट वाला ब्रेसलेट चुन सकते हैं। जिसे वो अपनी किसी भी घड़ी के साथ पेयर कर सकती है। कई फेमस ब्रांड्स के ट्रेडिंग डिजाइन वाले ब्रेसलेट आपको आसानी के आपके बजट में मिल जाएंगे।

और पढ़ें-  Anupamaa जैसा सटल मेकअप घर पर करें ट्राई

और पढ़ें- पाखी के इन फैशन लुक्स को आप भी करें ट्राई

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December