
फैशन डेस्क : 2024 में इंडियन फैशन इंडस्ट्री में कई डिजाइनर्स ने अपने क्रिएटिव और यूनिक कलेक्शन से छाप छोड़ी। ट्रेडिशनल और मॉडर्न के फ्यूज़न ने इस साल फैशन को और खास बनाया। इतना ही नहीं लिविंग हेरिटेज कलेक्शन ने भारतीय टेक्सटाइल्स को पुनर्जीवित किया गया। इसी का नतीजा रहा कि ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया गया। प्री-ड्रेप्ड साड़ियां, मॉडर्न लहंगे, सस्टेनेबल इको-फ्रेंडली फैब्रिक्स का उपयोग, इंडो-वेस्टर्न स्टाइल्स और फ्यूजन वियर जैसे फैशन ट्रेंड्स को डिजाइनर्स ने 2024 में सेट किया। आइए जानते हैं उन 7 डिजाइनर्स के बारे में, जिनकी डिजाइन्स ने इस साल सुर्खियां बटोरीं।
सब्यसाची का सिग्नेचर स्टाइल हमेशा की तरह फिर से लाइमलाइट में रहा। रॉयल एथनिक वियर, हैंडक्राफ्टेड बनारसी साड़ियां और ब्राइडल लहंगे खूब छाए रहे। 2024 में माधुरी कलेक्शन के साथ विंटेज भारतीय कला और मॉडर्न डिजाइन्स को पेश किया गया। जिसे इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर भारतीय हस्तियों ने पहना।
7 Tassels करें जमाने में फ्लॉन्ट, सब पूछेंगे टैलर भैया का एड्रेस
ग्लैमरस गाउन, ब्राइडल लहंगे और बॉलीवुड इंस्पायर कलेक्शन के साथ मनीष मल्होत्रा का सिग्नेचर स्टाइल धमाल मचाता दिखा। कई बॉलीवुड स्टार्स की वेडिंग और इवेंट्स में उनके डिजाइन्स छाए रहे। इस बार नियो-रेगल कलेक्शन के साथ एथनिक वियर में मॉडर्न सिलुएट्स को ऐड किया।
अंबानी लेडीज से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने अनामिका खन्ना के कस्टमाइज्ड कफ्तान, प्री-ड्रेप साड़ियां और ट्रेंडी केप सेट्स पहने। उनके इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन कलेक्शन ने यंग जनरेशन को अट्रैक्ट किया। इसमें फ्लोरल मोटिफ्स और सटल कलर्स के साथ स्टेटमेंट पीसेस का ट्रेंड देखने को मिला।
अपने सिग्नेचर स्टाइल से तरुण तहिलियानी भी इस साल दिल जीतने में पीछे नहीं रहे। ड्रेपिंग एक्सपर्ट, ब्राइडल कलेक्शन और रॉयल एथनिक आउटफिट्स के नए डिजाइंस खूब दिखे। टाइमलेस ट्रेल्स कलेक्शन में इसबार उन्होंने हेरिटेज वर्क को मॉडर्न टेक्सचर के साथ पेश किया गया। उनकी कस्टम ड्रेसेज इंटरनेशनल फैशन शो में भी पसंद की गईं।
बोल्ड प्रिंट्स, ब्राइट कलर्स और फंकी डिजाइन्स को लेकर मसाबा ने अपना सिग्नेचर स्टाइल का जलवा दिखाया। फ्री स्पिरिट कलेक्शन में फ्लुइड फैब्रिक्स और ग्राफिक प्रिंट्स का बेहतरीन उपयोग हुआ। यंग और इंडी फैशन लवर्स के लिए परफेक्ट डिजाइन्स खूब मार्केट में आए।
इंटरनेशनल फैशन सर्किट में राहुल मिश्रा ने अपनी पहचान को और मजबूत किया। मिनिमलिस्टिक डिजाइन, कढ़ाई और सस्टेनेबल फैशन के साथ उनका नया कलेक्शन आया। नेचर स्पेक्ट्रम कलेक्शन के साथ फ्लोरल और नेचुरल इंस्पिरेशन से इंस्पायर कलेक्शन सामने आया।
7. रितु कुमार
ट्रेडिशनल वीव्स, हैंडलूम और रॉयल मोटिफ्स के साथ रितु कुमार का कलेक्शन भी छाया रहा। लिविंग हेरिटेज कलेक्शन में भारतीय टेक्सटाइल्स को इन्होंने फिर से पुनर्जीवित किया गया। इसके लिए ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया गया।
राजघराने की रानी सी लगेंगी हाई-फाई, जब हाथ में लेंगी Gem Studded Bags