
Bhai Dooj Thali Decor: भाई दूज का त्यौहार भाई-बहन के प्यार और रिश्तों की मिठास का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है। आजकल रील, वीडियो और शॉर्ट्स का जमाना है, हर कोई अपनी छोटी बड़ी चीज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। ऐसे में भाई दूज पर बहन के लिए पूजा की थाल इस त्योहार की अहमियत को और भी बढ़ा देती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी रील वीडियो में थाल दिखने में सुंदर और अट्रैक्टिव लगे, तो हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ स्मार्ट डेकोरेशन टिप्स, बढ़ाएगी थाल की खूबसूरती।
भाई दूज थाल सजाने की शुरुआत उसके बेस से होती है। एक स्टील की थाल पर वेलवेट, बांधनी या साटन की फैब्रिक चिपकाएं। यह थाल को रॉयल और चमकदार लुक देता है। लाल, पीला और सुनहरा जैसे ट्रेडिशनल कलर के फैब्रिक लें क्योंकि ये शुभता और फेस्टीव वाइब के लिए बेस्ट है।
थाल पर छोटे-छोटे दीपक या मोमबत्तियां लगाना इसे रौशनी और खूबसूरती देगा। LED लाइट्स का यूज भी किया जा सकता है ताकि वीडियो शूटिंग में कोई धुंधलापन न आए। दीपक थाल के बीच में या किनारों पर सजाएं ताकि पूरा थाल जगमगाता दिखाई दे।
इसे भी पढ़ें- सस्ते में खुश होगी प्यारी बहन, भाई दूज में दें सिल्वर रिंग के ट्रेंडी डिजाइन
ताजे फूल जैसे गुलाब, मोगरा या गेंदे की पंखुड़ियां थाल को आकर्षक और खूबसूरत लुक देगी। फूलों को थाल के किनारों पर या दीपक के चारों ओर सजाएं। फूलों के साथ आप हरे पत्ते जैसे दूब घास या फिर पान के पत्ते खूबसूरत लगेंगे साथ ही ये शुभता के भी प्रतीक हैं।
भाई दूज पर राखी, मिठाइयां और रंग-बिरंगी छोटी वस्तुएं थाल को पूरी तरह से डेकोरेटीव लुक देगा। रंगीन बर्फी, छोटे लड्डू या चॉकलेट्स को थाल पर व्यवस्थित रखें। इसके अलावा एक-एक छोटी कटोरी में कुमकुम, अक्षत, रोली, पूजा के दूसरे सामान को रखें।
इसे भी पढ़ें- भाई दूज की फोटो आएगी पिक्चर परफेक्ट, पहनें अंकिता लोखंडे सी 7 साड़ियां
अंदर का हिस्सा डेकोर करने के बाद अब आखिर में थाल के बाहरी हिस्से में लेस लगाएं। लेस के अलावा आप कलरफुल पॉम-पॉम, मोती और लटकन भी लगा सकते हैं। इससे थाल और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और कलरफुल लगेगा।