करीना ने 80000 की Georgette Saree में किया मदहोश, 800 में पाएं बजट ऑप्शन

Published : Nov 24, 2024, 06:41 PM IST
Budget Friendly Georgette Saree

सार

Georgette Saree Budget Friendly Options: करीना कपूर ने अपने कजिन के रोका सेरेमनी में 80 हजार की जॉर्जेट साड़ी पहनी। लेकिन आप भी कम बजट में खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी पा सकती हैं। 

फैशन डेस्क: अपने कजिन भाई आदर जैन की रोका सेरेमनी में करीना कपूर एकबार फिर एथनिक अवतार से छा गईं। इस दौरान बेबो ने सोबर लुक के लिए ब्लू बेस प्रिंट वाली बेहद खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी पहनी थी। करीना का ये देसी अवतार हर किसी को काफी पसंद आ रहा है लेकिन इस रिफ्रेशिंग साड़ी के लिए उन्होंने 80,000 रुपए खर्च किए हैं। जी हां, अनीता डोंगरा के कलेक्शन से करीना ने इसे चुना है। लेकिन आप चाहें तो सस्ते बजट में भी जॉर्जेट साड़ियां ले सकती हैं। जॉर्जेट साड़ियां अपनी हल्की बनावट, आकर्षक लुक और आसानी से संभाले जाने के कारण काफी लोकप्रिय हैं। अगर आप बजट में साड़ी खरीदना चाहती हैं, तो 800 रुपये में तक में भी प्रिंटेड खूबसूरत जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं। 

1. प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी

डेली वियर और ऑफिस लुक के लिए सबसे परफेक्ट जॉर्जेट साड़ी ही मानी जाती है। आप इस लोकेशन के लिए हल्के फ्लोरल, पोल्का डॉट्स या जियोमेट्रिक प्रिंट चुन सकती हैं। ये साड़ी कंफर्टेबल और आसानी से धोने व पहनने लायक होती है। आप इसे कॉटन या साटन ब्लाउज के साथ पेयर करें।

लहंगा पर बनाएं 5 Fishtail Hairstyle, बाल भी बड़ेंगे और झड़ेंगे भी नहीं

2. लेस बॉर्डर जॉर्जेट साड़ी

इन सिंपल जॉर्जेट साड़ी के किनारे पर हल्का लेस वर्क होता है जो इसे छोटे पारिवारिक फंक्शन या पूजा के लिए परफेक्ट बनाती हैं। इस तरह की साड़ी आपको सादगी और ग्रेस का परफेक्ट बैलेंस देती है। हल्की ज्वेलरी के साथ इसे और खूबसूरत बनाया जा सकता है।

3. ड्यूल-टोन जॉर्जेट साड़ी

दो शेड्स में ब्लेंडेड कलर स्कीम जैसे ब्लू-ग्रीन, पिंक-ऑरेंज आदि में आने वालीं जॉर्जेट साड़ियां भी इनदिनों महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं। ट्रेंडी और पार्टी वियर लुक के लिए ड्यूल-टोन जॉर्जेट साड़ी बेहतरीन हैं। यह साड़ी आपको यंग और फैशनेबल दिखाने में मदद करेगी। इसे सिल्वर या पर्ल एक्सेसरीज के साथ इसे स्टाइल करें।

4. पर्ल या स्टोन वर्क जॉर्जेट साड़ी

इवनिंग इवेंट और रिसेप्शन पार्टी के लिए आप ऐसी जॉर्जेट साड़ियां चुन सकती हैं जिसके बॉर्डर या पल्लू पर हल्का पर्ल या स्टोन वर्क हो। यह साड़ी आपको बिना ज्यादा खर्च किए रिच लुक देती है। इसे हेमलाइन फिटेड ब्लाउज के साथ ट्राई करें।

5. डिजिटल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

मॉडर्न प्रिंट्स जैसे एब्सट्रैक्ट आर्ट, नेचर थीम या फंकी डिजाइन वाली डिजिटल प्रिंट जॉर्जेट साड़ियां भी एक शानदार ऑप्शन हैं। कैजुअल गेट-टुगेदर या कॉलेज फंक्शन के लिए आप इनको बढ़िया ऑप्शन में रख सकती हैं। यह साड़ी न केवल ट्रेंडी है बल्कि हल्की भी होती हैं। स्लीवलेस या क्रॉप ब्लाउज के साथ परफेक्ट दिखती है।

शहजादी सी हसीन लगेंगी अदाएं, सर्दी में पहनें फिरन सूट की नई डिजाइन

PREV

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर