जरा हटके सलवार सूट डिजाइन, दिवाली 2024 से पहले टेलर भैया से बनवाएं

Published : Sep 24, 2024, 07:40 PM IST
Diwali Salwar Suit Ideas

सार

Salwar Suit designs for Diwali 2024: दिवाली पर सलवार सूट का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। बॉलीवुड सेलेब्स के लेटेस्ट सलवार सूट डिजाइन्स से लें इस दिवाली के लिए इंस्पिरेशन। जानें कौन सा डिजाइन रहेगा आपके लिए बेस्ट।

फैशन डेस्क: दिवाली आने वाली है और ऐसे में ज्यादातर गर्ल्स अभी से अपने लिए आउटफिट की तलाश में जुट गई हैं। फेस्टिवल के मौके पर सलवार सूट पहनना एक शानदार और ट्रेडिशनल ऑप्शन होता है, जो आपको स्टाइल और कंफर्ट दोनों दे सकता है। सलवार सूट के अलग-अलग डिजाइन, पैटर्न और फैब्रिक सिलेक्शन से आप दिवाली पर एक खास और फेस्टिव लुक पा सकती हैं। आप इसे जरी, गोटा-पट्टी, मिरर वर्क या एम्ब्रॉयडरी वाले डिजाइनों में भी चुन सकती हैं। जो कि दिवाली की चमक-धमक के साथ बेहतरीन तरीके से मेल खाकर आपको राजसी लुक देगा। यहां देखें सेलेब्स के सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन, जिनसे आप दिवाली के लिए आइडिया ले सकती हैं।

कश्मीरी सलवार सूट

सिंपल और प्लेन सूट से बोर हो गई हैं और पैन्ट्स या सलवार की जगह धोती स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह की शॉर्ट लेस वाले कुर्ती सूट को पहन सकती हैं। हिना खान का ये कश्मीरी सलवार-सूट परफेक्ट फेस्टिव वाइब सेट कर रहा है और ये आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप इस तरह के सूट किसी भी दिवाली पार्टी के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

कॉटन से साटन तक, हर साड़ी पर स्टनिंग लगेंगे 3/4 स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

 

एंकल लेंथ अनारकली

एंकल तक की लेंथ वाले सलवार-सूट एक बार फिर से फैशन में हैं। इस तरह सूट में आप चाहें तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं और अंगरखा डिजाइन में डोरियां लगवाकर सूट के डिजाइन को पूरा कर सकती हैं। हर तरह के बॉडी शेप पर एंकल लेंथ अनारकली खूब खिलते हैं। आप अंख बंद करके इसे चुन सकती हैं और ये हमेशा आपको स्टनिंग लुक देगा। इस तरह के लुक के साथ में आप हैवी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

 

नायरा कट सूट डिजाइन

इस तरह के सूट में आपको मार्केट में रेडीमेड डिजाइन लगभग 700 रुपये में देखने को मिल जाएगा। इस तरह के सूट में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो आप सिल्क फैब्रिक में इस तरीके के सूट खरीद सकती हैं। नायरा कट डिजाइन सूट सिंपल से लेकर हैवी सभी पैटर्न में अंडर बजट मिल जाएगा। बालों के लिए आप चोटी बनाकर लुक को पंजाबी स्टाइल में कम्प्लीट कर सकती हैं। पंजाबी जूती पहनना बिल्कुल भी न भूलें।

 

एवरग्रीन सिल्क सूट

सिल्क सूट एवरग्रीन ट्रेंड में रहते हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो मार्केट से फैब्रिक लेकर खुद अपनी बॉडी के सइज के अनुसार कस्टमाइज करवा सकती हैं। लुक में चार चांद लगाने के लिए सिल्क सूट को बालों में जुड़ा बनाकर गजरा लगाकर पहनें। इस खूबसूरत सिल्क सूट को रॉ मैंगो ने डिजाइन किया है।

 

इस दिवाली पर आप इन सलवार सूट डिजाइंस में से कुछ ट्राई कर सकती हैं। ये सभी एवरग्रीन डिजाइंस हैं जो कि हर दूसरी महिला की विशलिस्ट का हिस्सा हैं। आपको इन्हें अपने बजट के हिसाब से कस्टमाइज करा सकती हैं। 

पतिदेव के दिल की धड़कनें बढ़ाएं! चुनें सिजलिंग Bralette Blouse Designs

PREV

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस