Published : Jun 16, 2023, 09:05 AM ISTUpdated : Jun 18, 2023, 07:38 AM IST
Father’s Day 2023: 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन हम अपने जन्मदाता को स्पेशल फिल कराने की कोशिश करते हैं। लेकिन पापा का ख्याल रखने के लिए कोई एक दिन काफी नहीं होता है। उनका ख्याल आपको हमेशा रखना चाहिए। जैसा वो बचपन में हमारा रखते थे।
एक पिता की देखभाल करना, खासकर जब वह बूढ़े जाते हैं तो शारीरिक, इमोशनली और फिजिकल असिस्टेंट समेत कई तरह के मदद की जरूरत पड़ती है। चैटजीपीटी (ChatGPT) ने पिता का कैसे ख्याल रखें उसे लेकर 10 बातों को बताया। जिसे हर संतान को जानना चाहिए। आइए देखते हैं कैसे पिता का ख्याल रख सकते हैं।
211
कम्युनिकेश
अपने पिता की जरूरतों, चिंताओं और वरीयताओं को समझने के लिए उनके साथ खुलकर बातचीत करना चाहिए। उसके साथ वक्त गुजारना चाहिए। यह नियमित रूप से जांच करें कि शारीरिक और मानसिक रूप से कैसे काम कर रहे हैं।
311
मेडिकल केयर
यह हमेशा आपको देखना है कि आपके पिता नियमित मेडिकल टेस्ट कराते हैं या नहीं। टाइम पर दवा खाते हैं या नहीं। अगर पापा हेल्थ को लेकर लापरवाही कर रहे हैं तो फिर आप खुद उनको डॉक्टर के पास लेकर जाएं और उनके हेल्थ रिपोर्ट कार्ड और दवाओं पर नजर रखें।
411
एक्सरसाइज और डाइट
अच्छी डाइट लेने के साथ-साथ पिता को एक्सरसाइज करने के लिए भी प्रोत्साहित करें। यदि जरूरी हो तो हेल्थ केयर प्रोफेशनल की मदद लें । ताकि पिता का हेल्थ बेहतर रहें।
511
डेली एक्टिविटी
पापा के साथ आप उनके डेली रुटीन में भी शामिल हो सकते हैं। जैसे बागवानी उनके साथ करें। उनके साथ कुकिंग करें। उनका मेकओवर कराएं। अगर आप घर से बाहर हैं तो उनके हेल्प के लिए घर में किसी को रखें। जो उनकी हाइजीन और खाने-पीने का ख्याल रखें।
611
फाइनेंस और लीगल मैटर
पापा के आर्थिक और लीगल मैटर में सहायता करें। जैसे बिलों का भुगतान आप करें। बजट बनाने में मदद करें। बढ़ती उम्र में उनके बोझ को हल्का करने की दिशा में काम करें।
711
सोशल इंगेजमेंट
परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाने की व्यवस्था करें। कम्युनिटी एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। ऐसे क्लबों की खोज करने जहां पिता जाकर अपने समकक्ष साथियों के साथ वक्त गुजार सकें। उनके साथ एक्टिविटी में हिस्सा ले सकें।
811
होम सेफ्टी
अगर आप माता-पिता से दूर किसी दूसरे शहर में रहते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि वो घर पर सेफ रहें। घर की सिक्योरिटी का ध्यान रखें। सीसीटीवी कैमरे से लेकर हर चीज घर में लगाएं जो उनकी सिक्योरिटी के लिए जरूरी है।
911
सेल्फ केयर
माता-पिता की देखभाल करना जरूरत हो सकती है। लेकिन ऐसे में आपको अपना भी ख्याल रखना होगा। खुद के लिए टाइम निकालने के लिए आप अपनी फैमिली और दोस्तों की मदद ले सकते हैं जो कुछ वक्त के लिए उनका ख्याल रख सकें। जब आप ठीक होंगे तभी उनका ख्याल रख पाएंगे।
1011
प्रोफेशनल हेल्प लें
दि आपके पिता की ज़रूरतें आपकी क्षमताओं से अधिक हैं या यदि आपको विशेष सहायता की आवश्यकता है, तो पेशेवर देखभाल करने वालों, घरेलू स्वास्थ्य सेवाओं, या सहायक रहने की सुविधाओं या नर्सिंग होम की खोज करने पर विचार करें।
1111
इमोशनल सपोर्ट
अपने पिता के इमोशन का ख्याल रखें। उनकी चिंताओं को सुनें, उन्हें उनकी भावनाओं को जाहिर करने के लिए प्रोत्साहित करें। ताकि वो अपने मन में कुछ छुपाकर खुद को तकलीफ ना दें पाए