दुल्हन और सहेलियों की बढ़ेगी शान, शादी में चुनें 7 फुल स्लीव ब्लाउज

Full Sleeve Blouse Designs 2024: शादियों का सीजन आते ही हर लड़की खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन ढूंढने लगती है। फुल स्लीव ब्लाउज इस सीजन का ट्रेंड है, जो रॉयल लुक देता है। यहां देखें 7 शानदार डिजाइन्स।

फैशन डेस्क: जैसे-जैसे शादियों का सीजन नजदीक आता है, हर कोई एथनिक आउटफिट के लिए नई-नई इंस्पिरेशन लेने लगता है। लड़कियां, सेलिब्रिटी ब्लाउज डिजाइन के फोटोज लेकर बुटीक और अपने टेलर मास्टर की दुकानों की ओर भागती हैं। फिलहाल फुल स्लीव्स ब्लाउज का ट्रेंड काफी जोरों पर है।शादी के मौकों पर दुल्हन और उसकी सहेलियों के लिए फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस एक शानदार ऑप्शन हैं। ये न केवल रॉयल और ग्रेसफुल लुक देते हैं, बल्कि सर्दियों के मौसम के लिए भी परफेक्ट होते हैं। यहां देखें शादी की रस्मों के लिए 7 शानदार फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस।

1. जरी और कढ़ाई वाला ब्लाउज

अगर आप शादी में ट्रेडिशनल और शाही लुक पाना चाहती हैं तो ब्लाउज पर भारी जरी वर्क और सिल्क थ्रेड कढ़ाई को जरूर आजमाएं। इसे आप शादी और रिसेप्शन में वियर कर सकती हैं। ऐसे पैटर्न बनारसी साड़ी या भारी लहंगे के साथ पेयर करेंगी तो कमाल लगेंगी।

Latest Videos

Cassata Saree कम दाम में बना देंगी रानी, 50s में भी लगेंगी 25 साल की

2. शीयर स्लीव ब्लाउज

आप नए लुक के लिए फुल स्लीव में ट्रांसपेरेंट नेट या शिफॉन का इस्तेमाल करा सकती हैं। यह एलिगेंट और मॉडर्न लुक देगा। ऐसे पैटर्न को आप संगीत और कॉकटेल पार्टी पर वियर कर सकती हैं। इसे सीक्विन साड़ी या शाइनी लहंगे के साथ पहनेंगी तो कमाल लगेंगी।

3. वेलवेट फुल स्लीव ब्लाउज

वेलवेट फैब्रिक पर मिरर वर्क, कुंदन वर्क या कढ़ाई हमेशा आपके ब्लाउज को विंटेज और रिच लुक देगी। शादी की रात या दूसरी किसी रस्मों में आप इसे हैवी बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ पेयर करेंगी को स्टनिंग लुक मिलेगा।

4. बटन-अप स्टाइल ब्लाउज

कुछ नया आजमाना है तो स्लीव्स पर फ्रंट या बैक बटन के साथ मिनिमलिस्ट वर्क ट्राई करें। यह स्टाइलिश और क्लासिक लुक देता है। खासतौर पर इसे मेहंदी और हल्दी जैसे फंक्शन में वियर करें। हालांकि स्टाइल टिप्स में ध्यान रखें कि इसे फ्लोरल या हल्की साड़ी के साथ पहनें।

5. हेवी मिरर वर्क ब्लाउज

शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ आप स्लीव्स और बॉडी पर मिरर वर्क वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इससे आपको ब्राइट और ग्लैमरस लुक मिलेगा। इस तरह के पैटर्न हर उम्र पर बहुत की अच्छे लगते हैं।  

6. मीनाकारी वर्क ब्लाउज

मीनाकारी वर्क ब्लाउज हमेशा ट्रेडिशनल और कलरफुल अपील देते हैं। इनकी खासियत ये होती है कि इनको आसानी से कई साड़ियों के साथ पेयर किया जा सकता है। स्लीव्स पर मीनाकारी कढ़ाई और फ्लोरल पैटर्न के साथ आप कंट्रास्ट साड़ी पहनें।

Komal Pandey से पहनें 10 प्लंजिंग नेक दिलकश ब्लाउज, पिया का जलेगा जिया

7. गोटा-पट्टी फुल स्लीव ब्लाउज

स्लीव्स और बॉर्डर पर गोटा-पट्टी वर्क हमेशा सादगी और पारंपरिकता का संगम देता है। हल्दी, मेहंदी या शादी के अन्य रस्मों पर आप इस तरह के ब्लाउज शान से पहन सकती हैं। इसे लाइटवेट साड़ी या अनारकली के साथ कैरी करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया