सर्द हवाएं नहीं करेंगी परेशान, देखें 5 फुल स्लीव ब्लाउज

Published : Oct 29, 2025, 06:11 PM IST
full sleeve blouse designs

सार

Trendy Blouse Designs: विंटर वेडिंग में हटकर लुक चाहिए तो स्लीवलेस- ब्रालेट से हटकर देखें राउंड नेक, फुल स्लीव से लेकर एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन, ,जो आपको फैशनेबल लुक देने के साथ महफिल की जान बना देंगे। 

Latest Blouse Designs Photo: सर्दियों की शुरुआत के साथ वेडिंग सीजन भी आ गया है। शादियों में फैशन और सर्द हवाओं से बचना महिलाओं के लिए बड़ा टास्क है। आप बीमार भी नहीं पड़ना चाहती और स्टाइल फ्लॉन्ट करना हैं तो स्लीवलेस और ब्रालेट से हटकर राउंड फुल स्लीव पर खरीदें एंब्रॉयडरी रेडीमेड ब्लाउज, जिन्हें हर तरह के साड़ी-लहंगा के साथ पहन महफिल में सबसे अलग दिख सकती हैं।

वी नेक फुल स्लीव ब्लाउज

चमक-धमक से हटकर दिखने के लिए राउंड नेक विद V कट फ्रंट पर वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज खूबसूरत लगेगा। इसे मिरर वर्क, साटन और प्लेन सिल्क के साथ टीमअप कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आउटफिट को डिसेंट बनाने के साथ लुक निखार देते हैं। ये ट्रेडिशनल ब्लाउज है, जो सिल्क, बनारसी लहंगा-साड़ी के साथ एलीगेंट लगेंगे। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1K की रेंज में इसे खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- घिसे-पिटे डिजाइन हटाएं, बनवाएं 7 जैकेट ब्लाउज के स्मार्ट ऑप्शन

फ्लोरल एंब्रॉयडरी फुल ब्लाउज

सर्दियों में मोटे फैब्रिक के ब्लाउज ज्यादा बेहतर रहते हैं। ये ठंड से बचाने के साथ रॉयल लुक देते हैं। यहां छोटे-छोटे फूल-पत्तियों  की एंब्रॉयडरी पर मरून बॉर्डर दिया गया है। जबकि गले को राउंड नेक बनाते हुए बॉर्डर पर पाइपिंग डिजाइन है। आप इसे 500 रुपए वाली हल्की साटन-जॉर्जेट साड़ी के साथ टीमअप कर भारी लुक पा सकती हैं। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों में एलीगेंट और मॉडर्न दिखने के लिए हाई नेक ब्लाउज भी क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं। ये ब्लाउज टिश्यू और सिल्क साड़ियों के साथ खिलते हैं। ब्लाउज को नेक से ज्यादा प्लीटेड कफ स्लीव अट्रैक्टिव बना रही है। ऐसे पैटर्न ऑनलाइन खरीदने के साथ टेलर वाले भैया से सिलवाएं भी जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक सी 7 साड़ी पहन, बहुरिया दिखाएगी ठाठ, सास लेगी बलैया

हाई नेक ब्लाउज विद कॉलर

वेडिंग सीजन में थ्रेड वर्क और गोल्डन जरी एंब्रॉयडरी बेसिक डिजाइन से डिफरेंट लुक देती हैं। आप भी स्टोन-पर्ल पहनकर बोर हो चुकी हैं तो ट्रेडिशनल+क्लासी लुक क्रिएट करते हुए इसे चुनें। ये ब्लाउज हाई नेक लाइन पर आता है। जहां फ्रंट स्टाइल ओपन रखते कॉलर दी गई है। ये आप मैचिंग और कंट्रास्ट साड़ी के साथ वियर कर सेसी क्वीन लगेंगी।

कट आउट ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों का मौसम ट्रेडिशनल लुक के लिए परफेक्ट होता है। जहां बिना रीवीलिंग ब्लाउज भी एलीगेंट दिखा जा सकता है। आप फ्रंट से ज्यादा बैक ब्लाउज पसंद करती हैं तो ब्लाउज की डिजाइन चुन सकती है। इसे भी फुल स्लीव पर रखते हुए बैक पर फोकस किया गया है। फ्रंट से कॉलर नेकलाइन हाइलाइट करते हुए पीछे की की-होल कटआउट है। लुक को बैलेंस करने के लिए शीयर स्लीव्स हैं। इसमें भी कॉलर, बॉर्डर पर जरी वर्क है। ऐसे ब्लाउज साड़ी-लहंगा के साथ फ्यूजन स्टाइल देने में कमी नहीं रखते हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ठंड में भी शादी लुक रहेगा ऑन-फायर, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिश वूलन ब्लाउज
शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा