How to make Green Tea face pack:ग्रीन टी के इस्तेमाल से बने 3 आसान फेस पैक से पाएं चमकदार त्वचा। मुल्तानी मिट्टी, चावल का आटा और हल्दी के साथ ग्रीन टी मिलाकर बनाएं ये घरेलू नुस्खे।
Green Tea Face pack for glowing skin : ग्रीन टी पीने से वजन कम करने से लेकर दिमाग के लिए भी फायदेमंद होता है। ग्रीन टी पीने से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं, जिससे त्वचा को फायदा होता है। ऐसे में ग्रीन टी बनाने के बाद इस्तेमाल किए गए बैग्स को रियूज कर सकते हैं। जानिए ग्रीन टी से कौन से 3 तरह के फेस पैक बना सकते हैं। जो इजी होने के साथ फेस को ब्राइट बनाते हैं।
मुल्तानी मिट्टी में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है। इसके अलावा डेड स्किन हटने के साथ त्वचा का अतिरिक्त तेल भी निकलता है। फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में ग्रीन टी मिलाएं। गीले टी बैग की नमी से पेस्ट तैयार होगा। अगर टी बैग सूखा है तो उसमें गुलाब जल मिलाएं। इससे तैयार फेस पैक चेहरे पर 20 मिनट लगाकर साफ पानी से धो लें। इससे त्वचा में निखार आएगा।
ये भी पढ़ें- Gentle Parenting: गुस्से से नहीं, प्यार से करें परवरिश! जानें जेंटल पैरेंटिंग के फायदे और नुकसान
अगर त्वचा रूखी हो गई है तो उसके एक्सफोलिएशन के लिए चावल का आटा और ग्रीन टी का फेस पैक बना सकते हैं। पैक चेहरे पर लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें। इससे त्वचा की डेड स्किन दूर होगी।
ये भी पढ़ें- पति को मिला 7 करोड़ का प्रमोशन, फिर भी पत्नी ने क्यों दे दिया तलाक?
चेहरे के पिंपल्स दूर करने के लिए ग्रीन टी के साथ हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं। इससे इंफेक्शन की समस्या दूर होगी। इसके लिए एक चुटकी बेसन में आधा चम्मच हल्दी और ग्रीन टी मिलाएं। इसका फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। दो हफ्ते बाद चेहरे में फर्क देखें।
ये भी पढ़ें- Valentine's Day पर ब्रेकअप? जानें अकेलेपन से निपटने के 5 आसान तरीके