Green tea face pack benefits: चमकती त्वचा का राज, ग्रीन टी फेस पैक के 3 अचूक नुस्खे

How to make Green Tea face pack:ग्रीन टी के इस्तेमाल से बने 3 आसान फेस पैक से पाएं चमकदार त्वचा। मुल्तानी मिट्टी, चावल का आटा और हल्दी के साथ ग्रीन टी मिलाकर बनाएं ये घरेलू नुस्खे।

Green Tea Face pack for glowing skin : ग्रीन टी पीने से वजन कम करने से लेकर दिमाग के लिए भी फायदेमंद होता है। ग्रीन टी पीने से शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं, जिससे त्वचा को फायदा होता है। ऐसे में ग्रीन टी बनाने के बाद इस्तेमाल किए गए बैग्स को रियूज कर सकते हैं। जानिए ग्रीन टी से कौन से 3 तरह के फेस पैक बना सकते हैं। जो इजी होने के साथ फेस को ब्राइट बनाते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और ग्रीन टी फेस पैक (Multani Mitti and green tea face pack)

मुल्तानी मिट्टी में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है। इसके अलावा डेड स्किन हटने के साथ त्वचा का अतिरिक्त तेल भी निकलता है। फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में ग्रीन टी मिलाएं। गीले टी बैग की नमी से पेस्ट तैयार होगा। अगर टी बैग सूखा है तो उसमें गुलाब जल मिलाएं। इससे तैयार फेस पैक चेहरे पर 20 मिनट लगाकर साफ पानी से धो लें। इससे त्वचा में निखार आएगा।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- Gentle Parenting: गुस्से से नहीं, प्यार से करें परवरिश! जानें जेंटल पैरेंटिंग के फायदे और नुकसान

चावल का आटा और ग्रीन टी (Rice Flour and Green Tea Face Pack)

अगर त्वचा रूखी हो गई है तो उसके एक्सफोलिएशन के लिए चावल का आटा और ग्रीन टी का फेस पैक बना सकते हैं। पैक चेहरे पर लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें। इससे त्वचा की डेड स्किन दूर होगी।

ये भी पढ़ें- पति को मिला 7 करोड़ का प्रमोशन, फिर भी पत्नी ने क्यों दे दिया तलाक?

हल्दी में मिलाएं ग्रीन टी (Haldi & Green Tea Face Pack Benefits)

चेहरे के पिंपल्स दूर करने के लिए ग्रीन टी के साथ हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं। इससे इंफेक्शन की समस्या दूर होगी। इसके लिए एक चुटकी बेसन में आधा चम्मच हल्दी और ग्रीन टी मिलाएं। इसका फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। दो हफ्ते बाद चेहरे में फर्क देखें।

ये भी पढ़ें- Valentine's Day पर ब्रेकअप? जानें अकेलेपन से निपटने के 5 आसान तरीके

Share this article
click me!

Latest Videos

1913 Ford Model T से 1923 Austin तक, Jaipur की खूबसूरती को निखार रहीं ये 100 विंटेज कारें
Justice Yashwant Case Update: कैश कांड को विष्णु शंकर जैन ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, रखी मांग
पहले शिल्पा शेट्टी ने बढ़ाए कदम फिर अचानक हो गई बैक #Shorts
अब Nainital जाना पड़ जाएगा महंगा, Mussoorie की तरह ही यहां भी बड़े बदलाव की तैयारी
Ayodhya में CM Yogi ने सुनाया पाकिस्तानी से मुलाकात का दिलचस्प किस्सा