सार

चमकदार और साफ त्वचा के लिए घर पर ही मूंग दाल, मसूर दाल, और एलोवेरा जैल जैसे प्राकृतिक फेस पैक का उपयोग करें। जानें कैसे ये फेस पैक डेड स्किन हटाकर त्वचा को निखारते हैं।

हेल्थ डेस्क: चमकदार स्किन के लिए जरूरी नहीं है कि आप महंगे पार्लर में जाकर चेहरे को क्लीन कराएं। घर में भी आसान टेक्नीक से चेहरे की डेड स्किन हटाई जा सकती हैं। स्किन को एक्सफोलिएट करने के बाद त्वचा बेहद खूबसूरत नजर आती है। आज हम आपको दाल से बने फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी त्वचा को सोने-सा खरा निखारने में मदद करेंगी।

1.मूंग दाल-बादाम फेस पैक

डेड स्किन को हटाकर चेहरा साफ करने के लिए आप मूंग दाल फेस पैक का इस्तेमाल करें। विटामिन A युक्त मूंग दाल स्किन को साफ करती है और एक्ने या मुंहासे जैसी समस्याओं से भी बचाती है। मूंग दाल का फेस पैक लगाने के बाद आपका चेहरा एस्फोलिएट होता है जिससे त्वचा खिली-खिली नजर आती हैं। 2 चम्मच मूंग दाल को रात भर पानी में भिगोकर रखें। उसके बाद दाल पीसकर बादाम के तेल की 4 बूंदे मिलाएं। अब दाल फेस पैक 15 मिनट के लिए फेस में लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। कुछ समय बाद आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

2.मूंग दाल- शहद फेस पैक

शहद त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है और उसमें उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट स्किन के फ्री रेडिकल्स को खत्म करते हैं। आप मूंग दाल के पेस्ट में शहद के साथ कुछ मात्रा में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना सकती हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद साफ कर लें। ड्राई स्किन वाले लोग दाल और शहद का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं।

3.मसूल दाल और दही फेस पैक

मसूर की दाल में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और फाइबर पाया जाता है जो स्किन को फायदे पहुंचता है। हफ्ते में एक बार मसूर की दाल का फेस पैक लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियां कम होती हैं। साथ ही स्किन के एक्सफोलिएशन से डेड सेल्स हट जाती हैं। मसूर की दाल ऑयली स्किन या फिर ड्राई स्किन दोनों तरह के लोगों में इस्तेमाल की जा सकती है। पिसी दाल को बादाम के तेल के साथ मिला लें। आप चाहे तो कुछ मात्रा में दही और शहद भी मिला सकती हैं।

4.मसूर दाल से चेहरे का स्क्रब

मसूर की दाल को रातभर भिगोने के बाद पीस लें और उसमें करीब एक चम्मच गुलाब जल में मिलाएं।अब फेस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब 1 से 2 मिनट तक स्क्रब करें। दाल को 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें। कुछ समय बाद चेहरा पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन की गंदगी दूर होगी। साथ ही जिन लोगों को मुहांसे की समस्या होती है,उनकी त्वचा भी निखर जाएगी।

5.मसूर-एलोवेरा जैल फेस पैक

मसूर की दाल और एलोवेरा जैल का फेस पैक भी आपकी स्किन के लिए अच्छा स्क्रबर है। मसूर की दाल को पीस लें और पेस्ट में एक चम्मच ऐलोवेरा जैल मिलाएं। जिन लोगों की स्किन ड्राई है वो एलोवेरा जैल की मदद से स्किन हाइड्रेट कर सकते हैं। हफ्ते में दो बार एलोवेरा और मसूर का फेस पैक लगाने से चेहरे की झाइयां कम होती है और साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलता है।

और पढ़ें: Pores Treatment: ओपन पोर्स से चेहरा दिखने लगा भद्दा,भूलकर भी न करें ये गलतियां