घर पर कर रही है हरियाली तीज की पार्टी, तो 5 शानदार आइडिया Teej का मजा कर देगा दोगुना

Published : Aug 12, 2023, 06:07 PM IST

hariyali teej 2023:हरियाली तीज 19 अगस्त को है, ऐसे में महिलाएं इस दिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी में लग गई हैं। ग्रीन आउटफिट से लेकर चूड़ियों तक की शॉपिंग कर रही है। यहां तक की कई महिलाएं अपने घर पर तीज की पार्टी की प्लानिंग कर रही हैं।

PREV
16

सावन के मौसम में पड़ने वाली हरियाली तीज (hariyali teej) का इंतजार महिलाओं को साल भर रहता है। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं इस दिन ग्रीन आउटफिट पहनकर भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करती हैं। इसके साथ ही वो इस दिन झूला झूलकर खुशियां मनाती हैं। कई महिलाएं अपने घर पर हरियाली तीज की पार्टी देती हैं। तो अगर आप भी पार्टी की प्लानिंग कर रही हैं तो हम आपको बताते हैं पांच आइडिया जिसके जरिए हरियाली तीज का मजा दोगुना कर सकती हैं।

26

फूल से करें सजावट

हरियाली तीज पर घर की सजावट फूलों से करें। इसके अलावा सजने के लिए भी फूलों का इस्तेमाल करें। अपनी सहेलियों को बोल दें कि ज्वेलरी की जगह फूलों से सजकर आएं। जब सारी सखियां फूलों के ज्वेलरी में नजर आएंगी तो सोचिए कितना मजा आएगा। फोटो भी मस्त खिचेंगी जिसे आप सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकती हैं।

36

फैशन शो का करें आयोजन

घर पर ही आप अपनी सखियों के साथ रैंप वॉक की प्लानिंग कर सकती हैं। घर में एक स्टेज तैयार करें और फैशन शो प्रतियोगिता रखें। जो सखी सबसे खूबसूरत आउटफिट के साथ कैट वॉक करती हैं उन्हें ईनाम दें।

46

हरी चूड़ियों संग हरी ड्रेस

हरियाली तीज के दिन पार्टी कर रही हैं तो थीम हरा रख सकती हैं। सहेलियों को बोल दें कि हरे आउटफिट के साथ हरी चूड़ियां पहनकर आएं। अपने यहां चूड़ियों का स्टॉल भी लगा सकती हैं।

56

मेहंदी प्रतियोगिता

हरियाली तीज हो और महिलाएं मेहंदी ना लगाएं ऐसा हो ही नहीं सकता है। पार्टी को मनोरंजक बनाने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर सकती हैं। जो सबसे खूबसूरत मेहंदी लगाए उसे इनाम दीजिए।

66

डांस प्रतियोगिता

हरियाली तीज पर डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन कर सकती हैं। घर पर म्यूजिक लगाइए और फिर सखियों के साथ दिखाइए शानदार मूव्स।

और पढ़ें:

15 अगस्त पर पहनें Jannat zubair जैसे आउटफिट, नहीं हटेगी नजर

रानी मुखर्जी की तरह पहनेंगी 10 साड़ी, तो सासु मां का मिलेगा खूब प्यार

Recommended Stories