बेटी दिखेगी चांद का टुकड़ा, हरियाली तीज में बिटिया को पहनाएं खूबसूरत एथनिक ड्रेस

Published : Jul 26, 2025, 02:37 PM ISTUpdated : Jul 26, 2025, 02:39 PM IST
Hariyali Teej 2025 ethnic dress idea

सार

Hariyali Teej 2025 ethnic dress: हरियाली तीज 2025 पर अपनी बिटिया को एथनिक ड्रेस में सजाएं। एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप- पटियाला, प्लीटेड टॉप- सिल्क लहंगा और टैसल कुर्ता सेट जैसे खूबसूरत विकल्प यहां जानें।

Dress Idea For Daughter: हरियाली तीज में खुद सजने संवरने के साथ ही अपनी छोटी-सी बिटिया को भी आप सजा सकती हैं। आप हरियाली तीज के दिन अपनी बिटिया को खूबसूरत लहंगे, सलवार सूट, प्लाजो ड्रेस के लेटेस्ट डिजाइन संग तैयार करें। एथनिक लुक आपकी बिटिया को न सिर्फ खूबसूरत दिखाएगा बल्कि हर कोई उसकी तारीफ करेगा। आइए जानते हैं बिटिया के लिए आप कैसी एथनिक ड्रेस हरियाली तीज के लिए पसंद कर सकती हैं?

प्लीटेड टॉप के साथ सिल्क का लहंगा

हरियाली तीज में बिटिया को आप प्लीटेड टॉप के साथ सिल्क का लहंगा पहना सकती हैं। ऐसे लहंगे में आपको हल्का जरी वर्क भी मिल जाएगा। साथ में बिटिया को मिनिमल ज्वेलरी भी पहनाएं है, ताकि उसका ओवरऑल लुग खिल जाए।

क्रॉप टॉप के साथ पहनाएं पटियाला

एथनिक लुक में बिटिया को सजाने के लिए आप एंब्रॉयडरी क्रॉप टॉप के साथ पटियाला भी पहना सकती हैं। पटियाला में पीले, लाल और ऑरेंज रंग का इस्तेमाल कर इसे एलिगेंट लुक दिया गया है। साथ ही पिंक कलर का नॉट वाला एंब्रॉयडरी टॉप बेहद खूबसूरत दिख रहा है। बिटिया को मैचिंग सैंडल और गले में नेकलेस पहना कर हरियाली तीज के लिए सजा दें।

टैशल वाला पीला कुर्ता सेट

बिटिया को आप टैशल वाला  कुर्ता सेट पहनाकर तीज के लिए तैयार कर दें। बिटिया को साथ में मोचड़ी पहनाएं। हरियाली तीज के दिन बैंगल्स, पायल, हल्का नेकलेस पहनाकर अपनी बिटिया को गुड़िया की तरह सजा दें। आपको ऑनलाइन या मार्केट में 1000 रु के अंदर ऐसे सूट आसानी से मिल जाएंगे। वहीं लहंगा सेट 2 से 3 हजार के अंदर आ जाएगा। अपने बजट के हिसाब से बिटिया के लिए एथनिक ड्रेस खरीदें। 

और पढ़ें: Trisha Krishnan सी 10 साड़ी, हर ओकेजन पर 100% बैठेगी फिट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Isha Ambani लेटेस्ट व्हाइट ड्रेस लुक, परफ्यूम लटका पर्स बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक