Hina Khan Sarees: पड़ोस की आंटी पूछेंगी कहां से लिया, हरतालिका तीज पर पहनें हिना खान सी 9 साड़ी

Published : Aug 13, 2025, 03:25 PM IST
hina khan saree designs

सार

Hina khan Saree Designs: हरतालिका तीज पर नई साड़ी पहनने का रिवाज है। अगर आप भी नई साड़ी खरीदने जा रही हैं और डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं, तो चिंता न करें। यहां हम आपको हिना खान की कुछ साड़ी डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Hartalika Teej Saree Fashion: पर्व-त्योहार हो या खास अवसर, भारतीय महिलाओं का पसंदीदा परिधान साड़ी ही होती है। यह न सिर्फ उनकी खूबसूरती निखारती है, बल्कि उन्हें ट्रेडिशनल लुक से भी जोड़ती है। फैशन की दुनिया में साड़ी के साथ लगातार नए-नए एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं, जिन्हें सेलेब्स के साथ-साथ आम महिलाएं भी अपनाती हैं। अगर आप इस हरतालिका तीज पर नई और अलग डिजाइन की साड़ी खरीदने की सोच रही हैं, तो एक्ट्रेस हिना खान के साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं। यहां हम आपको 9 डिजाइन्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।

ग्रीन-गोल्डन टिशू साड़ी

ग्रीन और गोल्डन कॉम्बिनेशन की यह सिल्क साड़ी पार्टी या फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है। ऑफ-शोल्डर ब्लाउज इसे मॉडर्न टच देता है। मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसका ग्लोइंग फैब्रिक खूबसूरती बढ़ाता है।

पर्पल जॉर्जेट सिल्क साड़ी

रॉयल पर्पल कलर की सिल्क साड़ी पर गोल्डन थ्रेड वर्क इसे रिच और एलीगेंट लुक देता है। थ्री-क्वार्टर स्लीव ब्लाउज और ट्रेडिशनल ज्वेलरी से इसका क्लासिक अंदाज निखरता है। हिना खान की ये साड़ी तीज-त्योहार के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

ब्रॉन्ज-ब्राउन टिशू साड़ी

ब्रॉन्ज-ब्राउन शेड की इस साड़ी पर सेल्फ प्रिंट डिजाइन इसे सोबर और क्लासी लुक देता है। मैचिंग ब्लाउज और सटल मेकअप के साथ यह ऑफिस पार्टी या फैमिली फंक्शन दोनों में सूट करती है। इसका शाइनिंग फैब्रिक खास अट्रैक्शन हैं।

 

येलो ऑर्गेंजा साड़ी विद ग्रीन प्रिंट

हिना खान की ये साड़ी हल्के ट्रांसपेरेंट ऑर्गेंजा फैब्रिक में बनी है। साड़ी पर ग्रीन फ्लोरल प्रिंट और किनारों पर सीक्विन वर्क फ्रेश लुक क्रिएट कर रहा है। हल्का, फ्लोई और फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है।

गुलाबी नेट साड़ी

गुलाबी नेट साड़ी में हिना खान गॉर्जियस लग रही हैं। नेट की साड़ी पर थ्रेड और रेशमी मशीन एम्ब्रॉयडरी का काम है। मैंचिंग एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया गया है। पार्टी या रिसेप्शन जैसे मौकों के लिए बेस्ट साड़ी लुक है। पार्टी या रिसेप्शन जैसे ग्लैमरस मौकों के लिए आइडियल है।

इसे भी पढ़ें: Gopi Dress Designs for Janmashtami: जन्माष्टमी पर बन रही हैं राधा, तो ट्राई करें गोपी ड्रेस के ये 4 फैंसी डिजाइन

ऑफ व्हाइट ऑरेंज प्रिंट साड़ी

यह साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक की है, जो हल्की और ड्रेपिंग में आसान है।बड़े-बड़े नारंगी फ्लोरल प्रिंट्स इसे मॉडर्न और स्टेटमेंट लुक देते हैं।डे-टाइम इवेंट्स और कैजुअल पार्टीज के लिए बढ़िया ऑप्शन है। हरतालिका तीज पर भी आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।

नीली मेटैलिक प्लिटेड साड़ी

हिना खान की यह नीली साड़ी मेटैलिक प्लिटेड फैब्रिक से बनी है, जो इसे मॉडर्न और ग्लैमरस लुक देती है। इस साड़ी की चमकदार टेक्सचर लाइट को खूबसूरती से रिफ्लेक्ट करता है, जिससे यह फोटोशूट और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट बन जाती है। इसे उन्होंने स्लीवलेस सफेद हाई-नेक ब्लाउजके साथ स्टाइल किया है, जो पूरे आउटफिट को एक वेस्टर्न टच देता है।

पर्पल-सुनहरी सिल्क साड़ी

यह साड़ी बनारसी सिल्क फैब्रिक में है, जिसमें सुनहरी ज़री का काम इसकी रॉयलिटी बढ़ा देता है। पर्पल और गोल्डन का कॉम्बिनेशन इसे ट्रेडिशनल के साथ-साथ रिच और एलीगेंट लुक देता है। हिना ने इसे मैरून फ्लोरल ब्लाउज, गोल्ड ज्वेलरी और ओपन हेयर के साथ पहना है।

इसे भी पढ़ें:1 Gram Gold Krishna Pendants: 1 ग्राम में पहनें कृष्णा गोल्ड पेडेंट, भारी लगेगी शॉर्ट चेन

ब्राउन रिच सिल्क साड़ी

इस ब्राउन साड़ी में फाइन सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें बॉर्डर और पल्लू पर intricate एम्ब्रॉयडरी है। गहरे ब्राउन रंग के साथ सुनहरे डिज़ाइन इसे परिष्कृत और क्लासिक बनाते हैं। हिना ने इसे एमराल्ड चोकर नेकलेस और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ पेयर किया है, जो इसे एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड