
लाइफस्टाइल डेस्क। कपड़ों के साथ सबसे बड़ी समस्या यही रहती हैं अगर इनका सही रख-रखाव न किया जाये तो खराब हो जाते हैं। कई बार तो बिल्कुल नये कपड़े फट जाते हैं। जबकि कभी-कभी ऐसी परिस्थिति होती है कि आप तुंरत टेलर के पास भी नहीं जा सकते हैं। ऐसे में क्या किया जाये। आप भी सिलाई नहीं जानतें हैं और कपड़ा थोड़ा सा फटने पर उसे फेंक देते हैं तो अब ऐसा करना बंद कर दीजिए। हम आपके लिए कुछ आसान सी हैक्स लेकर आये हैं जो हर इंसान के बेहद काम आएंगी।
अगर कपड़ा फट गया है और आसपास सुई धागा नहीं है, तो फटी हुई जगह के बीच ओवर एक्स्ट्रा धागों को निकाल दें। जहां से कपड़ा फटा है, वह जगह बिल्कुल साफ होनी चाहिए। अब सिलवटें दूर करने के लिए इसमें प्रेस करें। बकरम लगभग हर घर में होता है। अगर नहीं भी है तो टेलर की दुकान से आप इसे खरीद सकते हैं। जहां पर कपड़ा फटा है, उससे एक साइज बड़े आकार का बकरम कांट लें, फिर उसे पीछे से अटैच करें और फटी हुई जगह पर 1 मिनट तक प्रेस रखें, ध्यान रहे इस दौरान कपड़ा जलाना नहीं है। कुछ देर बाद देखेंगे। ये चिपक जाएगा और फटी हुई जगह बिल्कुल पुरानी सी लगेगी। आप इसे पुरानी तरह के पहन-धुल दोनों सकती हैं।
ये भी पढ़ें- किन लोगों को नहीं पीना चाहिए नारियल पानी? जानिए इसके नुकसान
वहीं, कुर्ती या फिर साड़ी में फट गई है तो उसे सिलने के लिए भी बकरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि जब भी कुर्ती या फिर साड़ी सिलनी है तो बकरम के स्टिकी साइड को विपरीत दिशा में लगाएं ताकि लुक खराब न हो और ये पहले जैसे दिखे। अब इसपर 40-50 सेकेंड के लिए प्रेस रखें, ध्यान रहे, बीच में बीच हटाते रहे ताकि कपड़ा जल न जाए। तो देख आपने यदि घर में बकरम मौजूद है तो बिन सुई-धागे के आप केवल 1-2 मिनट में फटे हुए कपड़े सिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ब्यूटीफुल एजिंग की मिशाल ये मॉडल, पॉजिटिव एटिट्यूड से बढ़ते वेट को किया मैनेज
ये भी पढ़ें- ज्यादा सोचने की उलझन में गए हैं फंस? जापानियों की 5 टेक्नीक आएंगी काम