स्कूल यूनिफॉर्म से जिद्दी दाग कैसे हटाएं? ये हैं कुछ आसान TIPS

बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म पर लगे पेन, मिट्टी और खाने के जिद्दी दागों को हटाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। जानिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिनसे आप इन दागों को चुटकियों में गायब कर सकते हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 24, 2024 12:14 PM IST

15

स्कूल यूनिफॉर्म ज्यादातर सफेद या क्रीम रंग की होती हैं। लेकिन बच्चे तो बच्चे ही होते हैं, शरारत तो करेंगे ही। यूनिफॉर्म पर पेन, पेंसिल के निशान, खाने के दाग, चॉकलेट, मिट्टी और न जाने क्या-क्या लग जाता है। 

25

इससे बच्चों की यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है और उन्हें साफ करना माँओं के लिए सिरदर्द बन जाता है। कई बार तो हाथ दर्द करने के बाद भी दाग नहीं जाते और यूनिफॉर्म साफ नहीं होती। बार-बार साबुन से धोने पर सफेद कपड़े फीके भी पड़ जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि स्कूल यूनिफॉर्म के कॉलर के दाग, मिट्टी के धब्बे, स्याही के निशान, खाने के दाग जैसे जिद्दी दागों को आसानी से कैसे हटाया जाए। 

35

स्पॉट ट्रीटमेंट

स्कूल यूनिफॉर्म पर लगे दागों को हटाने के लिए स्पॉट ट्रीटमेंट भी काफी कारगर होता है। इसके लिए यूनिफॉर्म पर लगे पेन के निशान, खाने या मिट्टी के दाग पर स्पॉट ट्रीटमेंट करें। यानी उन दागों को हटाने के लिए उन पर थोड़ा सा साबुन लगाकर अच्छी तरह रगड़ें। इसके बाद यूनिफॉर्म को फिर से धो लें। 

नींबू

नींबू से न जाने कितनी ही चीजें साफ की जा सकती हैं। इसमें ब्लीचिंग के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। नींबू से भी आप जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए नींबू को दो भागों में काट लें। इसे स्कूल यूनिफॉर्म पर लगे दागों पर अच्छी तरह रगड़ें। इसके बाद यूनिफॉर्म को साबुन के पानी में भिगोकर ब्रश से रगड़ने पर दाग आसानी से निकल जाएंगे।

45

सिरका

सिरके से भी आप जिद्दी दागों को आसानी से हटा सकते हैं। क्या आप जानते हैं? सिरके में ब्लीचिंग एजेंट के गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। यूनिफॉर्म पर लगे दाग को हटाने के लिए 1/2 कप सिरका पानी में डालकर मिला लें। इसमें स्कूल यूनिफॉर्म को एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद ब्रश से स्क्रब करने पर दाग साफ हो जाएंगे। 

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी कपड़ों से लगे दाग-धब्बों को हटाने में काफी कारगर होता है। इसके लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को यूनिफॉर्म पर जहाँ-जहाँ दाग लगे हैं, वहाँ-वहाँ रगड़ें। इसके बाद उसे साफ करने पर दाग पूरी तरह से निकल जाएंगे। इसके अलावा, नई यूनिफॉर्म को बच्चों को पहनाने से पहले उसे धोना बेहतर होता है। 
 

55

हालांकि, बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म को धोते समय उन्हें दूसरे कपड़ों के साथ नहीं भिगोना चाहिए। साथ ही, बच्चों के कपड़ों को दूसरे कपड़ों के साथ वॉशिंग मशीन में नहीं धोना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़ों के कपड़ों में मौजूद कीटाणु बच्चों के कपड़ों में फैल सकते हैं। इसलिए बच्चों के कपड़े अलग से धोना ही बेहतर होता है। 

अच्छी तरह सुखाएं

बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म और मोज़े को फोल्ड करने या इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से सुखा लेना चाहिए, यह सुनिश्चित कर लें कि उनमें जरा भी नमी न हो। क्योंकि थोड़ी सी भी नमी सूक्ष्मजीवों को पनपने का मौका दे सकती है। इसलिए उन्हें धूप में कुछ देर अच्छी तरह सुखाना चाहिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos