Nita Ambani की बनारसी साड़ी को Deepika Padukone ने किया रिपीट, कौन लगी ज्यादा रॉयल?

Nita Ambani vs Deepika Padukone banarasi saree fashion: हाल ही में कुछ तस्वीरें देखी गई थीं जिसमें दीपिका और नीता अंबानी ने एक ही साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा, लेकिन दोनों ने इसे अलग-अलग फैशनेबल तरीके से स्टाइल किया था। 

नीता अंबानी बिजनेस जगत में एक बड़ी हस्ती हैं। बिजनेस वूमन को उनके फैशन स्टाइल और इंडियन कल्चर के लिए खूब जाना जाता है जब-जब वो कहीं दिखती हैं तो भारत की संस्कृति से उनका खास जुड़ाव व प्यार ध्यान आकर्षित करता है। नीता अंबानी ने कई मौकों पर भारतीय आउटफिट साड़ी के प्रति अपने प्यार को दिखाया है, जो मंत्रमुग्ध कर देने वाले फैशन सेंस के साथ उन्हें बिजनेस क्लास की सबसे अच्छी फैशन डीवाओं में से एक बनाता है। 

दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण को किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक दशक से अधिक समय से बी-टाउन पर राज कर रहीं अभिनेत्री भी का भी फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि दीपिका जो भी पहनती हैं वो उसमें चार चांद लगा देती हैं। हाल ही में एक तस्वीर देखी गई, जिसमें दीपिका और नीता अंबानी ने एक ही साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा, लेकिन दोनों ने इसे अलग-अलग फैशनेबल तरीके से स्टाइल किया था।

Latest Videos

नीता अंबानी ने बनारसी साड़ी में दिखाई रॉयल्टी

नीता अंबानी अपनी शाही नीली बनारसी साड़ी के साथ सोने-हीरे और पन्ना के आभूषणों में शाही लग रही थीं। साड़ी के पल्लू पर सुनहरे जरी की डिटेलिंग के साथ हर तरफ एक जटिल फ्लोरल डिजाइन का काम था। पन्ना लटकन के साथ एक चंकी पोल्का हीरे के हार में नीता ने लुक को शानदार बनाते हुए रॉयल्टी दिखाई। उन्होंने अपने लुक को मैचिंग ईयररिंग्स और करीने से खींचे गए जूड़े पर लगे सफेद फूलों के साथ पूरा किया था।

जहां तक मेकअप की बात है तो नीता अंबानी ने ब्लश और न्यूड लिपस्टिक के साथ ड्यूई बेस के साथ इसे सिंपल रखा। इसके साथ डिटेल आइब्रो, कोहल-रिम वाली आंखों और लाल बिंदी के साथ अपना ग्लैमर पूरा किया। नीता अंबानी ने भारी लटकन वाली चूड़ियां भी पहनी थीं, जो काफी अनोखी थीं और उनके लुक में कई गुना सुंदरका बढ़ा रही थीं।

दीपिका ने उमंग 2023 पहनी थी ऐसी ही साड़ी

बॉलीवुड अभिनेत्री, दीपिका पादुकोण ने 2023 में नीता अंबानी वाली सेम टू सेम नीली बनारसी साड़ी पहनी थी। साड़ी को पूरी आस्तीन वाले नीले रंग के ब्लाउज और एक मल्टी-जेम प्रिंसेस-स्टाइल चोकर के साथ हसीना ने पेयर किया था। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग स्टड चुनें। देखा जाए तो पारंपरिक साड़ी के साथ मॉडर्न स्टाइल वाले ब्लाउज मैचिंग ने लाइमलाइट चुरा ली।

 

ग्लैमर के लिए, दीपिका ने अपने स्टेटमेंट ब्राउन रंग का सॉफ्ट मेकअप लुक चुना। उसने लाइट पिंक लिप्स के साथ मोनोक्रोम ग्लैम रंग जोड़ा और अपने बालों का एक नीचा बन बांधा था। दीपिका की साड़ी के फुल डिटेलिंग वाली फूलों की आकृति का काम था, लेकिन इसका पल्लू साधारण था, जो उनके लुक को नीता अंबानी से अलग कर रहा था।

और पढ़ें- कांजीवरम साड़ी असली या नकली? खरीदते वक्त पैसों की ठगी से कैसे बचें

लहंगा चोली में हो जाएगी थू-थू, अगर पहनते वक्त कर दीं 5 फैशन मिस्टेक

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़