चिपचिपा माइक्रोवेव अब मिनटों में साफ करें, अपनाएं ये 5 आसान हैक्स

माइक्रोवेव अगर गंदा हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है।यहां दिए गए 5 आसान हैक्स से आपका माइक्रोवेव चुटकियों में चमक उठेगा।

 

लाइफस्टाइल डेस्क. माइक्रोवेव किचन का अहम हिस्सा बन चुका है। खाना बनाने से लेकर गर्म करने तक में इसका इस्तेमाल होने लगा है। माइक्रोवेव बहुत जल्द ही गंदा और चिपचिपा हो जाता है। जिसे साफ करना एक चुनौती बन जाता है। लेकिन कुछ हैक्स का इस्तेमाल करें तो इसे चुटकियों में साफ कर सकते हैं। तो चलिए बताते हैं कि 5 हैक्स जिससे आप इसे चमका सकते हैं।

नींबू और पानी का जादू

एक माइक्रोवेव-सेफ बाउल में पानी भरें। फिर में एक नींबू का रस निचोड़ कर डाल दें। छिलेक भी उसमें डाल दें। फिर माइक्रोवेव में इसे रखकर 5 मिनट हाई पावर पर चलाएं। माइक्रोवेव के अंदर की भाप चिकनाई और दाग को ढीला कर देगी। अब एक साफ कपड़े या टिशू पेपर से अच्छी तरह पोंछ लें। इससे ना सिर्फ माइक्रोवेव साफ हो जाएगा बल्कि गंदी महक भी चली जाएगी।

Latest Videos

बेकिंग सोडा और पानी का उपयोग करें

बेकिंग सोडा और पानी भी माइक्रोवेव को चमका सकती है। सबसे पहले पानी और बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। फिर इसे माइक्रोवेव के अंदर अच्छी तरह लगा दें। 10 मिनट तक रहने दें और फिर एक गीले कपड़े से साफ कर लें। बेकिंग सोडा प्राकृतिक क्लीनर है जो चिपचिपे और जिद्दी दागों को हटाने में बेहद असरदार होता है।

सिरका और पानी का देखें कमाल

बाउल में पानी डालें और इसमें 3 चम्मच सफेद सिरका डालें। इसे माइक्रोवेव में 5-7 मिनट तक गर्म करें। भाप निकलने के बाद दरवाजा 2 मिनट के लिए बंद रखें और फिर साफ कपड़े से अच्छी तरह पोंझ लें। इससे गंदगी के साथ-साथ बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएगा।

माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें

माइक्रोफाइबर कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें। इसके बाद माइक्रोवेव को अच्छी तरह साफ करें। माइक्रोफाइबर कपड़ा किसी भी सतह को नुकसान पहुंचाए बिना जमी हुई गंदगी को हटा देता है।

डिश सोप और स्पंज ट्रिक

एक गीले स्पंज पर डिश सोप लगाएं। फिर इसे माइक्रोवेव में 1 मिनट तक गर्म करें। फिर स्पंज से माइक्रोवेव को अच्छी तरह पोंछ दें। माइक्रोवेव की सफाई जब भी आप चिकन या तेल-मसालेदार चीज बनाती है तो जरूर करें। इसके अलावा वीक में एक दिन इसे अच्छी तरह साफ करें। इससे माइक्रोवेव कभी खराब नहीं होगा।

और पढ़ें:

मम्मी की ओल्ड कांजीवरम साड़ी को दे नया रूप, बनवाएं 7 सलवार सूट डिजाइन

ग्रीन स्टोन से सजे 8 मॉर्डन झुमके, बीवी को गिफ्ट कर बन जाएं नं.1 पति

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'