कॉकटेल पार्टी में ये क्या कर बैठीं राधिका मर्चेंट! जेठ को पड़ा संभालना, जेठानी भी रह गईं दंग

Published : Mar 02, 2024, 01:13 PM IST
Radhika merchant

सार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राधिका मर्चेंट से लेकर नीता अंबानी तक के लुक्स के चर्चे हो रहे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन जामनगर जगमगाता रहा। रिलायंस ग्रीन्स में पूरी रात पार्टी चलीं, जिसमें दुनिया भर के नामचीन हस्तियां पहुंची थीं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारें ठुमके लगा रहे थे। वैसे डांस करने में अंबानी फैमिली भी पीछे नहीं रहीं। राधिका मर्चेंट (Radhika merchant), अनंत समेत पूरी अंबानी फैमिली ने परफॉर्म किया।

रिहाने के परफॉर्मेंस ने स्टेज पर आग लगा दीं

इंटरनेशनल स्टार रिहाना के परफॉर्मेंस ने स्टेज पर आग लगा दीं। अपने सुपर हिट सॉन्ग गाते हुए उन्होंने जो डांस मूव्स दिखाया वो कातिलाना था। वहां मौजूद कोई भी ऐसा नहीं था जो रिहाना के सॉन्ग पर झुमा ना हो। अंबानी फैमिली भी पीछे नहीं रहीं। सोशल मीडिया पर रिहाना के परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है। एक वीडियो में रिहाना अंबानी फैमिली को स्टेज पर बुलाकर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

राधिका हंसते-हंसते गिरीं

रिहाना के सॉन्ग पर राधिका मर्चेंट, श्लोका उछलती दिख रही हैं। खूबसूरत ड्रेस में दोनों कमाल की लग रही हैं। अनंत की होने वाली दुल्हनिया खुशी में इतनी बावली नजर आईं कि वो गिरते-गिरते बचीं। नीचे दिए तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रिहाना ने जब राधिका को पकड़ा तो वो इतनी खुश हो गई कि वो गिरने लगी, तभी जेठ आकाश ने उन्हें संभाला। वहीं, पति के बगल में खड़ी श्लोका भी यह देखकर दंग रह गईं। दूसरी तरफ मौजूद ईशा अंबानी भी ये देखकर स्माइल करने लगीं।

नीता अंबानी लगीं क्वीन 

लुक्स की बात करें तो कॉकटेल पार्टी में राधिका मर्चेंट प्यारी सी डॉल लग रही थीं। वहीं ईशा अंबानी ने पिंक कलर का गाउन पहना था। अपनी दोनों भाभियों को वो खूबसूरती में टक्कर देती नजर आईं। लेकिन सबसे ज्यादा जो खूबसूरत लगीं वो थी नीता अंबानी। वाइन कलर के ड्रेस में वो इतनी हसीन लग रही थीं कि लोगों की नजर नहीं हट रही थीं। उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया कि भले ही उनकी उम्र 60 साल हो गई है, लेकिन अंबानी फैमिली क्वीन तो वहीं हैं।

 

 

 वहीं, दीपिका पादुकोण, कियारा समेत कई सेलेब्स ब्लैक ड्रेस में नजर आएं। करीना कपूर ने पेस्टल कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थीं। सोशल मीडिया पर सबकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

और पढ़ें:

राधिका मर्चेंट की ड्रेस का क्या है 2022 से कनेक्शन, फोटो हुई वायरल

Jamnagar: ईशा के गाउन के आगे फिकी पड़ गई दीपिका-कियारा की ब्लैक ड्रेस

PREV

Recommended Stories

जीजू की भी नहीं हटी नजर, जब प्रियंका चोपड़ा ने पहनी चिकनी ड्रेस
ब्रेड पोनीटेल हेयरस्टाइल ट्रेंड, लोहड़ी 2026 पर बेटी के लिए चुनें