Sara Ali Khan Suit For Eid: मिलेगा नवाबी ठाठ, और लगेंगी चांद का टुकड़ा, रमजान में पहनें सारा अली खान से सूट

Published : Mar 10, 2025, 01:29 PM IST
Sara Ali Khan Anarkali suit for Eid

सार

Sara Ali Khan Suit Fashion For Eid 2025: ईद के लिए सारा अली खान के नवाबी स्टाइल सूट! चूड़ीदार, शरारा, गरारा और अनारकली सूट के लेटेस्ट डिजाइन देखें और इस ईद दिखें सबसे खास।

Sara Ali Khan Inspired suit For Eid: सारा अली खान नवाबों की रानी है, बॉलीवुड में उनका स्टाइल और अंदाज का कोई जोड़ नहीं। फैशन और स्टाइल की बात करें तो सारा अली खान का न सिर्फ वेस्टर्न अंदाज लाजवाब है, बल्कि एथनिक लुक वेस्टर्न कई ज्यादा शानदार है। बात करें अगर सारा अली खान के सूट की तो इनके नवाबी ठाठ के साथ इनके पास अनारकली से लेकर चुड़ीदार और शरारा-गरारा तक कई क्लासी पीस है, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी सारा अली खान के फैशन सेंस की दीवानी है, तो रमजान, इफ्तार और ईद में सिलवाएं सारा अली खान से बेहतरीन सूट कलेक्शन को।

इफ्तार में पहनें सारा अली खान से चूड़ीदार सूट

इफ्तार की शाम में दिखाना है, नवाबी ठाठ बाठ तो इस बार कॉपी करलें सारा अली खान से चूड़ीदार सूट। चूड़ीदार सूट का फैशन भले ही पुराना हो गया है, लेकिन इसकी खूबसूरती में आज भी बरकरार है। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम में दो खूबसूरत चूड़ीदार सूट की तस्वीर शेयर की है जिसमें हैवी एंब्रॉयडरी का काम और सुंदर डिजाइन बना है। ईद और इफ्तार के इस खास अवसर पर शरारा, गरारा और अनारकली नहीं पहनना है, तो आप सारा अली खान की तरह चूड़ीदार सूट पहन सकती हैं।

ईद में चुनें सारा अली खान से शरारा सेट

ईद के इस खास अवसर पर मुस्लिम महिलाएं शरारा और गरारा सूट पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इफ्तार, रमजान और ईद में सारा अली खान के नवाबी ठाठ को कॉपी करना चाहती हैं, तो इस बड़े जश्न और पर्व के अवसर पर पहनें सारा अली खान से इंस्पायर्ड स्टाइलिश और डिसेंट शरारा और गरारा सेट। सारा अली खान के ये शरारा सेट कंफर्टेबल और क्लासी लुक देने के लिए बेस्ट है।

रमजान में पहनें सारा अली के लाजवाब अनारकली सूट

रमजान के इस पाक महीने में अक्सर लोग कंफर्टेबल और स्टाइलिश सूट पीस पहनना चाहते हैं, अगर आप दिनभर रोजा करती हैं और हैवी कपड़े नहीं पहन पाती हैं, तो यहां सारा अली खान से इंस्पायर्ड होकर उनके जैसा हैवी से लेकर सिंपल और कंफर्टेबल कॉटन अनारकली सूट बनवा सकती हैं। सारा अली खान ने ईद से लेकर अवार्ड और फिल्म प्रमोशन में कई सारे अनारकली सूट पहनी है, जिसे आप भी अपने टेलर से बनवा सकती है।

PREV

Recommended Stories

Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच
डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन