बॉलीवुड हसिनाओं के ट्रेंडिंग सलवार-सूट डिजाइन, 5 Ideas को गणेश चतुर्थी पर करें रीक्रिएट

Salwar Suit Design 2023: अगर आप भी किसी पूजा, व्रत या खास त्यौहार में शामिल होना चाहती हैं तो हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं के खास 5 एवरग्रीन सलवार सूट आइडिया लेकर आए हैं। जिन्हें आप जरूर रीक्रिएट करें।

लाइफस्टाइल डेस्क: सूट पहनना हर महिला को काफी पसंद होता है। आजकल इसमें आपको नए से नए डिजाइन की कई वैरायटी देखने को आसानी से मिल जाएगी। जैसा कि हम देख रहे हैं कि फेस्टिवल का सीजन आ गया है। इस सीजन में इंडियन वेयर्स की मांग बढ़ जाती है। अगर आप भी किसी पूजा, व्रत या खास त्यौहार में शामिल होना चाहती हैं और इसके लिए कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जिससे सारी निगाहें आप पर टिक जाएं तो हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं के खास 5 एवरग्रीन सलवार सूट लेकर आए हैं। जो कि खास, हटकर और ट्रेंडिंग हैं आप इस सलवार-सूट पैटर्न्स कर रीक्रिएट कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

लेटेस्ट सूट डिजाइन

Latest Videos

आज हम सभी को स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को भी फॉलो करना पसंद करते हैं। इसलिए आप शिल्पा शेट्टी के लेटेस्ट डिजाइन सूट को कॉपी कर सकते हैं। अपने लुक को मॉडर्न और उप-टू-डेट बना सकती हैं। आज इस इस तरह से स्टाइलिश सूट काफी ट्रेंड में हैं। आप 10 लेटेस्ट डिजाइन सूट के लिए शिल्पा शेट्टी को फॉलो कर सकते हैं।

Latest Suit Design के लिए फॉलो करें Shilpa Shetty के 10 सलवार सूट

फेस्टिवल के 10 देसी सूट डिजाइन

फेस्टिवल का सीजन शुरू हो चुका है। जन्माष्टमी के बाद तीज, गणेश चतुर्थी और फिर दुर्गा पूजा जैसे त्योहार आने वाले हैं। आजकल इस तरह हैवी नेट के दुपट्टे को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप कम से कम वर्क वाले हैवी सूट को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के हैवी नेट के दुपट्टे को ऐसे सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप इस बार पूजा में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा का देसी स्वैग को फॉलो कर सकती हैं। आप यहां नीचें प्रियंका के 10 लुक्स को अपने लिए सेव करके आगे रीक्रिएट करवा सकती हैं।

देसी गर्ल स्वैग के लिए पहनें प्रियंका चोपड़ा जैसे 10 सूट

अनारकली सूट डिजाइन

अगर आप प्लाजो सेट, पैंट सूट और शरारा पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार आप सलवार सूट में अनारकली ट्राई करें। अनारकली सूट ना सिर्फ पार्टी वियर लुक देते हैं बल्कि बहुत ज्यादा स्टाइलिश देते हैं। ऐसे सूट पर आप अपनी पसंद की एंम्ब्रायडरी बनवा सकते हैं

हाईट दिखानी है लंबी तो पहनें ऐश्वर्या राय जैसे 10 अनारकली सूट

अनारकली सलवार सूट

हमेशा से ही बॉलीवुड हसीनाओं के लिए अनारकली सूट पहली पसंद रहा है। इस तरह के सूट देखने मे काफी स्टाइलिश लगते हैं। खासतौ पर आप इसे त्योहार के साथ-साथ किसी शादी या बड़े फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं। अनारकली सूट के साथ आप लेगिंग, पजामा और प्लाजो कुछ भी पहन सकती हैं ये सबपर परफेक्ट लगता है।

व्हाइट सलवार-सूट

हमेशा से ही वाइट कलर एक रॉयल लुक देता है और ये आंखों को सुकून देता है। आप किसी भी फंक्शन के लिए प्लेन या कढ़ाई वाला व्हाइट रंग का सलवार सूट चुन सकती हैं। आप ऐश्वर्या राय के इस लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। आप चाहें तो कलरफुल दुपट्टा भी इसके साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप अपने ऑफिस में इसे कैरी करेंगी तो भी ये लुक बेहद स्टाइलिश लगेगा।

कुर्ता पैंट सेट

आप अपने मनपसंद कलर और फैब्रिक का कपड़ा लेकर वैसे चाहें तो कुर्ता और पैंट स्टाइल सूट भी डिजाइन करवा सकती हैं। ये देखने में काफी अलग लगते हैं और इसका गला, स्लीव्स व दुपट्टा आप खुद से चूज कर अलग बना सकती हैं। आप चाहें तो कुर्ता पैंट सेट पर शिल्पा की तरह बेल्ट स्टाइल भी करा सकती हैं।

चूड़ीदार सलवार सूट

आप चाहें तो दीपिका पादुकोण की तरह हैवी फैब्रिक में चूड़ीदार सलवार सूट भी बनवा सकती हैं। इसका स्टाइल एवरग्रीन रहता है। साथ ही इसके कई डिजाइनर लुक आपको आसानी से मिल जाएंगे और ये सिलवाने में भी बहुत कम टाइम लगता है। आप चाहें तो कुर्ता और लैंगिग मैच करके भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।

प्लाजो सेट

इन दिनों प्लाजो सेट काफी ट्रेंड में हैं। खास बात ये कि मारकेट में और ऑनलाइन भी प्लाजो ज्यादा महंगे भी नहीं आते और इन्हें आप आसानी से कम बजट में ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इसे पहन कर लड़कियां की हाइट लंबी लगती है और ये काफी क्लासी लुक देती हैं। आज कल लॉन्ग शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो काफी प्यारे लगते हैं।

और पढ़ें-  करीना कपूर के 10 नवाबी सलवार सूट

भोजपुरी क्वीन के 10 कॉटन सलवार सूट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग