
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से अलग होने के चार साल बाद 1 दिसंबर को फैमिली मैन सीरीज के डायरेक्टर राज निदिमोरू से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने वेडिंग को मिनिमल बट ट्रेडिशनल रखा। उन्होंने लाल रंग की सिल्क साड़ी पहनीं, साथ में साउथ इंडियन ज्वेलरी और ट्रेडिशनल बन संग लुक कंप्लीट किया। सामांथा का वेडिंग लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है।
सामंथा ने स्पेशल डे के लिए न्यूड और ऑफ कलर से हटते हुए सुर्ख लाल रंग चुना। उन्होंने रेड कलर Silk Bridal Saree पहनी। जिसे arpitamehtaofficial ने डिजाइन किया है। कस्टम मेड ये रिच सिल्क फैब्रिक में हो सकती है। हेमलाइन से पल्लू तक पारंपरिक पैटर्न कदवा, फूल, बेल, बूटी के साथ गोल्डन धागों और जरी की डिटेलिंग है ,जो साड़ी को रिच फिनिश दे रहे हैं। समांथा ने प्योर साउथ इंडियन प्लीटेड तर्ज पहना है।
ये भी पढ़ें- सामंथा सा देसी स्वैग ! 7 कुर्ता सेट्स से पाएं मॉडर्न अवतार
Red Saree पर सामंथा ने इंडियन ट्रेडिशन को अपनाते हुए दक्षिण भारत परंपरा वाली गोल्ड ज्वेलरी कैरी की है। उंगलियों में एमराल्ड कट डायमंड रिंग और साथ में टिल्टेड Gold Rings खूबसूरती बढ़ा रही हैं। वहीं, सबसे ज्यादा ध्यान एक्ट्रेस के कंगनों ने खींचा। उन्होंने पारंपरिक डिजाइन पर आने वाले टैक्चर्ड गोल्ड बैंगल वियर किए, जिसमें हाथी कफ बॉर्डर डिटेलिंग हैं। बात नेकलेस की करें तो हैवी या भारी भरकम स्टाइल की बजाय चोकर गोल्ड नेकलेस पहना है, जिसे मनकों और रूबी से सजाया गया है।
ये भी पढ़ें- सामंथा रुथ के डिजाइनर 6 ब्लाउज, न्यूली मैरिड फटाफट कराएं रेडी
2025 में मिनिमम बट एस्थेटिक लुक देने वाली ब्राइडल मेहंदी ब्राइड्स को खूब पसंद आ रही हैं। सामांथा ने भी इसे ट्रेंड को फॉलो किया, उन्होंने मंडला आर्ट डिजाइन पर गोल डॉटेड सर्कल मेहंदी लगाई। जहां उंगलियों पर लाइन्स, चेक पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है।