जड़ाऊ साड़ी-लहंगा छोड़ें, कंफर्ट के लिए करवाचौथ पर पहनें Embroidery Kurta Sets

Embroidery Kurta Sets To Flaunt During Karvachauth 2024: करवाचौथ पर अगर आप हैवी साड़ी या लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो कढ़ाई वाले कुर्ता सेट ट्राई करें। यहां देखें करवाचौथ 2024 के लिए खूबसूरत कढ़ाई वाले कुर्ता सेट के डिजाइन।

फैशन डेस्क: फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। नवरात्रि के बाद अब दशहरा, करवाचौथ आने को है। विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा करवाचौथ का त्यौहार हर साल बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, जो अपने पति की खुशहाली और दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं। इस खास अवसर के लिए अभी से महिलाओं ने शॉपिंग शुरू कर दी है। अगर आप इस फेस्टिवल पर जड़ाऊ साड़ी या लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो कढ़ाई वाले कुर्ता सेट चुनकर एकदम परफेक्ट लुक पा सकती हैं। यहां देखें करवाचौथ 2024 के लिए खूबसूरत कढ़ाई वाले कुर्ता सेट, जिनपर फूलों से लेकर जरी वर्क तक से भरी खूबसूरत कढ़ाई है। ये एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट ना सिर्फ कंफर्ट रहेंगे बल्कि पहनने पर स्टनिंग लुक देंगे।

ऑरेंज सिल्क हैंड एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट

Latest Videos

यह ऑरेंज प्योर सिल्क हैंड-एम्ब्रॉयडरी कुर्ता पैंट सेट करवाचौथ के लिए एक शानदार ऑप्शन है। हैवी जरी वर्क कढ़ाई सूट हमेशा रॉयल लुक देते हैं। ऐसे सूट फेस्टिवल के लिए एकदम सही चॉइस रहते हैं। अपने कंफर्ट फिट और डिजाइनर स्टाइल के साथ, ऐसा सूट आपको एथनिक और मॉडर्न स्टाइल का बैलेंस देगा। 

करीना कपूर जैसा पहनना है हॉट कॉर्सेट ब्लाउज? सीख लें Styling Tips

 

पिंक जरी वर्क कढ़ाईदार कुर्ता सेट 

यह पिंक रंग का कुर्ता सोने की जरी की कढ़ाई के साथ स्टाइलिश लुक देगा। इसे आप करवाचौथ के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ में मैचिंग प्लाजो पैंट और हल्के ऑर्गेना दुपट्टे के साथ पहनने पर यह एक खूबसूरत मोनोक्रोम लुक मिलेगा, जो खूबसूरती बिखेरता है। एक अलग स्टाइल के लिए, आप इसे गोल्डन प्लाजो पैंट के साथ भी पहन सकती हैं।

वेलवेट एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट 

यह वेलवेट हाथ से कढ़ाई किया हुआ कुर्ता सेट आपके करवाचौथ वॉर्डरोब में एक शानदार ऑप्शन है। शानदार फैब्रिक से तैयार किए गए इस कुर्ता सेट रक इंट्रीकेट एंब्रायडरी की गई है। जो एक डिटेल बनावट और चमक दिखलाते हैं। फूलों के डिजाइन की नाजुक हाथ की कढ़ाई इसकी शान को बढ़ा रही है, और स्ट्रेट-कट सिल्हूट एक आकर्षक फिट दे रहा है। जिसकी वजह से इसे पहनना कंफर्टेबल रहेगा।

स्टोन, पर्ल और एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट

आप चाहें तो स्टोन वर्क, पर्ल वर्क और जरदोजी जैसी एम्ब्रॉयडरी के साथ भी कुर्ता सेट ले सकती हैं। फेस्टिव सीजन में सिल्क, साटन और बनारसी फैब्रिक से बने कुर्ता सेट के सुंदर-सुंदर डिजाइन खूब ट्रेंड में हैं। आप इन पैटर्न को कई तरह के स्टाइल कर सकती हैं। इसमें लेगिंग, धोती, स्कर्ट और लहंगा जैसे बॉटन की पेयरिंग होती है जो कि इनको मॉडर्न लुक देती है। साथ ही लुक को इंहेंस करने के लिए आप गोल्डन रस्टिक जंक ज्वेलरी पहन सकती हैं।

सिल्क या ऑर्गेंजा? 7 अंतर जो साड़ी पसंद को बनाएंगे आसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास