
Stylish Blouse Designs for women: साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज का जमाना चला गया। हल्की हो या फिर भारी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए रेडीमेड ब्लाउज की डिजाइन (Readymade Blouse Designs) की एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे। आप भी बाजार से ब्लाउज खरीदकर बोर हो चुकी हैं तो श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के लुक से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस के सिंपल ब्लाउज (Simple Blouse) डेलीवियर के बेस्ट है। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस का शानदार कलेक्शन।
श्रद्धा आर्या ने बॉर्डर वर्क नेट साड़ी को सोबर और बेलेंस लुक देते हुए नेट फैब्रिक पर फुल स्लीव पर पफ स्लीव ब्लाउज सिलवाया है। आप किसी भी हल्की साड़ी को रिक्रिएट करने के लिए इसे चुन सकती हैं। टेलर भैया ऐसे ब्लाउज 300-500 रुपए तक आराम से स्टिच कर देंगे।
पतिदेव ज्यादा बोल्ड लुक नहीं पसंद करते हैं तो आप स्टाइल+संस्कार मेनटेन करते हुए पान शेप ब्लाउज बनवाएं। ये डिजाइन फ्रंट और बैक दोनों के लिए चुन जा सकती है। एक्ट्रेस ने इसे लहंगा संग पहना है। चाहे तो साड़ी-स्कर्ट संग इसे टीमअप करें।
फॉर्मल हो या पार्टी लुक वी नेक ब्लाउज कभी आउट ऑफ डिमांड नहीं होता है। श्रद्धा ने फ्लोरल साटन सिल्क साड़ी को मॉर्डन लुक देते हुए स्लीवकट पैटर्न पर वी नेक ब्लाउज सिलवाया है। आप महफिल में हुस्न की मल्लिका लगना चाहती हैं तो हुबहू ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट वर्क 2025 के टॉप ट्रेंड में शुमार हैं। लुक के साथ एक्सपेरिमेंट और सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो श्रद्धा आर्या जैसा फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज बनवाएं। इसे किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर शानदार लुक पाया जा सकता है।