Summer Blazers लगेंगे ऑफिस में कूल, ऑनलाइन छाईं नई डिजाइंस

Published : Jun 02, 2025, 08:55 PM IST

Summer Blazers new designs for Office Lady: ऑफिस में गर्मी से परेशान? कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये समर फ्रेंडली ब्लेजर डिजाइन्स! कॉटन ब्लेंड से लेकर इकत प्रिंट तक, हर स्टाइल के लिए है कुछ खास।

PREV
16
समर फ्रेंडली ब्लेजर डिजाइंस

गर्मियों में ऑफिस वियर चुनना महिलाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता। एक तरफ प्रोफेशनल लुक की डिमांड होती है, तो दूसरी ओर मौसम के अनुसार कपड़ों का हल्का और आरामदायक होना भी जरूरी होता है। ऐसे में समर फ्रेंडली ब्लेजर डिजाइंस एक बेस्ट चॉइस बन जाते हैं जो ऑफिस लुक को एलिगेंट भी रखते हैं और कंफर्टेबल भी। समर फ्रेंड ब्लेजर की बेहतरीन डिजाइंस, जो ऑफिस वूमन के लिए परफेक्ट हैं।

1. कॉटन ब्लेंड ब्लेजर डिजाइंस (Cotton Blend Blazer)

गर्मी में कूल फील कॉटन ब्लेंड ब्लेज़र न केवल breathable होते हैं, बल्कि इनमें पसीना भी जल्दी सूखता है। ये ब्लेज़र हल्के होते हैं और पूरे दिन की मीटिंग्स या ऑफिस वर्क के दौरान शरीर को फ्रेश रखते हैं। इन्हें फॉर्मल पैंट या पेंसिल स्कर्ट के साथ स्टाइल करें।

26
2. ट्रेडिशनल टच वाले इकत प्रिंट ब्लेजर

एथनिक-फ्यूजन का स्टाइल अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहती हैं, तो इकत प्रिंट ब्लेजर (Ikat Print Blazer) आपके लिए परफेक्ट हैं। यह डिजाइन आपको इंडियन फीलिंग देता है लेकिन वेस्टर्न कट में। इसे सिंपल कुर्ता और स्लिम फिट पैंट्स के साथ पहनें, और ऑफिस में यूनिक दिखें

36
3. क्लासिक लाइनिंग प्रिंट्स ब्लेजर

क्लासिक लुक के लिए बेस्ट लाइनिंग प्रिंट्स (Lining Print Blazer) कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। यह डिजाइन मिनिमलिस्ट लुक के साथ ऑफिस में एक स्मार्ट स्टाइल स्टेटमेंट देता है। व्हाइट शर्ट और बेज ट्राउजर के साथ पहनकर आप एक कॉर्पोरेट आइकन दिख सकती हैं।

46
4. ट्रेंडी लुक देंगे डबल शेड ब्लेजर

जब चाहिए ट्रेंडी टच डबल शेड वाले ब्लेजर (Double Shade Blazer) यानि जिनमें दो कलर्स का कॉम्बिनेशन हो, वो गर्मियों के लिए बेहतरीन हैं। पेस्टल एंड न्यूट्रल कलर्स को मिलाकर बना ये स्टाइल लुक को फ्रेश बनाता है। खासकर मीटिंग्स या प्रेजेंटेशन वाले दिनों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

56
प्लेन कॉटन ब्लेजर डिजाइंस

क्या आप सिंपल और क्लासिक लुक की तलाश में हैं। अगर आप बहुत ज़्यादा डिजाइंस में नहीं जाना चाहतीं, तो Plain Cotton Blazer सबसे सेफ और सॉफिस्टिकेटेड ऑप्शन है। इसे कलरफुल टॉप्स और प्रिंटेड स्कार्फ के साथ स्टाइल करें। यह लुक प्रोफेशनल और फेमिनिन दोनों होगा।

66
ऑफिस ब्लेजर Styling Tips in Summer
  • हाफ स्लीव या थ्री-क्वार्टर स्लीव्स चुनें ताकि हवा लगे और गर्मी महसूस न हो।
  • लाइट शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, स्काई ब्लू गर्मियों में सबसे अच्छे लगते हैं।
  • नेचुरल फेब्रिक लाइक लिनन, कॉटन या रेमी का ही इस्तेमाल करें।
  • ओवर एक्सेसराइज से बचें। एक वॉच और सटल इयररिंग्स ही काफी हैं।
Read more Photos on

Recommended Stories