Hacks To Reuse old saree for Latest Lehenga: पुरानी साड़ी को नए लुक में बदलना है? ये 7 आसान टिप्स से घर बैठे बनवाएं स्टाइलिश लहंगा। डिजाइन, नाप, सिलाई और बजट, सब कुछ जानें यहां!
फैशन डेस्क: पुरानी साड़ी से लहंगा बनवाना एक शानदार तरीका है। इससे आप अपनी साड़ी को नए रूप में उपयोग में ला सकती हैं। यह न केवल बजट में होता है, बल्कि यह आपके पारंपरिक कपड़ों को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक भी देगा। सबसे पहले साड़ी को टेलर के पास ले जाएं और अपना डिजाइन और नाप शेयर करें। यदि जरूरत हो, तो साड़ी के साथ मैचिंग लाइनिंग फैब्रिक और एक्सेसरीज खरीदें। साड़ी के रंग-कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए सजावट और एक्सेसरीज चुनें। यहां जानें 7 टिप्स और लहंगा बनाने का पूरा प्रोसेस।
लहंगा बनवाने के लिए सबसे पहले साड़ी का फैब्रिक सिलेक्ट करें। सिल्क, बनारसी या क्रेप साड़ी, लहंगा बनाने के लिए बेहतरीन होती हैं। हल्के और फ्लोइंग फैब्रिक जैसे शिफॉन या जॉर्जेट भी अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। साड़ी का बॉर्डर और कढ़ाई, लहंगे को एलीगेंट लुक देते हैं। ध्यान रखें कि साड़ी पर एंब्रॉयडरी या प्रिंट अट्रैक्टिव हो।
7 Tips से ऑफिस में स्टाइल करें Ajrakh Saree, Junior-Senior करेंगे अचरज
लहंगे के स्टाइल में आप फ्लेयर्ड, ए-लाइन या मर्मेड स्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही साड़ी के बचे हुए कपड़े का उपयोग ब्लाउज और दुपट्टे के लिए करें। इससे आपको एक मोनोक्रॉम लुक मिलेगा। साथ ही सेम मैचिंग आपको डिजाइनर लुक देने में मदद करेंगी।
अब बात आती है लहंगे की लंबाई और कमर का नाप सही तरीके से लेने की। ध्यान रखें कि लहंगे की फिटिंग, सिलाई और लेंथ परफेक्ट हो। साथ ही ब्लाउज का नाप बिल्कुल सटीक होना चाहिए।
फैब्रिक को साड़ी के बॉर्डर के हिसाब से काटें ताकि बॉर्डर लहंगे के हेमलाइन पर अच्छा दिखे। इससे आपको अलग से लेस या एंब्रायडरी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लहंगे में लाइनिंग लगाएं ताकि यह मजबूत और फॉर्मल दिखे। ज्यादा घेर लहंगे को रिच लुक देता है।
आप अपनी साड़ी के पल्लू को दुपट्टा में बदले। इससे आपको अलग से दुपट्टा मैच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर पल्लू भारी है, तो उसे लाइट ब्लाउज और सिंपल लहंगे के साथ पेयर करें। चाहें तो बचे हुए फैब्रिक उपयोग कर छोटी बैग या बेल्ट जैसी चीजें बनवा सकते हैं।
लहंगे को और आकर्षक बनाने के लिए लैटकिन्स, गोटा पट्टी या बीड्स ऐड कराएं। ये आप खुद भी अलग से ऐडीशनल तौर पर ऐड कर सकती हैं। ब्लाउज पर मिरर वर्क या एंब्रॉयडरी का इस्तेमाल करें। आपको टैसल्स वाली लेस भी मिल जाएंगी।
लोकल टेलर या डिजाइनर से लहंगा बनवाते वक्त सलाह लें। पुरानी साड़ी से लहंगा बनवाने का खर्च 1000-3000 रुपये (टेलर चार्ज) के बीच हो सकता है, जबकि कस्टम डिजाइनर से बनवाने पर खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
मुंडों को होगा इश्क वाला लव, फ्रेशर पार्टी में चुनें ऐसे Tassel Blouse