
Fancy Blouse Design: अगर आपकी स्लिम बॉडी और ज्यादा लंबाई हो तो आप वाणी कपूर से फैंसी ब्लाउज पहन सज सकती हैं। ब्लाउज में आपको हाफ स्लीव से लेकर स्लीवलेस डिजाइन तक मिल जाएंगे। जानिए ऐसे ही फैंसी ब्लाउज के बारे में, जो फेस्टिवल से लेकर पार्टी तक में वियर किए जा सकते हैं।
वाणी कपूर ने रेड सिल्क साड़ी के साथ डीप वी नेक ब्लाउज वियर किया है। साथ में स्टेटमेंट इयररिंग्स से लुक पूरा किया है। आप हल्की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन खुद को सजा सकती है। साथ में मिनिमल ज्वेलरी पहनना न भूलें।
अगर आपकी हाइट ज्यादा है, तो स्लिम फिगर को एक्स्लोर करने के लिए डबल स्ट्रेप वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में सिल्क से लेकर कॉटन तक के फैब्रिक चुनें और गॉर्जियस लुक में सबसे तारीफे पाएं। आप चाहे तो काली साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं।
और पढ़ें: ननद को पीछे छोड़ कपूर खानदान की बहू ने ढाया कहर, Alia का दिवाली लुक हुआ वायरल
आप पार्टी वियर के लिए एंब्रॉयडरी नूडल स्ट्रेप ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज आसानी से हजार रु के अंदर आपको मिल जाएंगे। आप अपनी अलमारी में गोल्डन ब्लाउज के फैंसी डिजाइन लाकर अलमारी में रख लें। फिर खास मौके पर ऐसे ब्लाउज हल्की साड़ियों जैसे कि ऑर्गेंजा या जॉर्जेट की साड़ियों के साथ पहनें।
और पढ़ें: भाई दूज पर चमकें अवनीत कौर स्टाइल में, देखें 7 फैंसी सूट डिजाइन