वेलवेट सूट-साड़ी और लहंगा के यूनिक डिजाइन करें ट्राय, विंटर को कहें बाय-बाय

Velvet Suits to Sarees and Lehenga Designs: सर्दियों में स्टाइलिश और गर्म रहने के लिए वेलवेट बेस्ट फैब्रिक है। साड़ी से लेकर लहंगे तक, वेलवेट के कई डिजाइन्स ट्राई करें और पाएं रॉयल लुक।

फैशन डेस्क : सर्दियों में वेलवेट फैब्रिक की डिमांड खूब बढ़ जाती है। क्योंकि यही एक ऐसा फैब्रिक है जो आपको स्टाइल के साथ सर्दी से बचाने का काम करता है। बात चाहे एथनिक वियर की हो या फिर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट की, वेलवेट हर एक में परफेक्ट बैठता है। आप भी गरमाहट का आनंद लेने के लिए वेलवेट साड़ी, सलवार सूट और लहंगा में ट्रेंडी डिजाइन्स अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। आप भी वेलवेट में बेहतरीन ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। इन डिजाइन्स से आप सर्दियों में न केवल स्टाइलिश बल्कि गरम भी महसूस कर सकती हैं। वेलवेट का फैब्रिक हर लुक को रॉयल टच देता है और इसे खास मौकों पर पहनना आपके स्टाइल को और निखारेगा।

1. वेलवेट साड़ी विद कढ़ाई वर्क

अगर आप सर्दी में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो वेलवेट साड़ियां आजमाएं। बॉर्डर पर हैवी एम्ब्रॉयडरी के साथ वेलवेट साड़ी आपके लुक में रॉयल फील देगी। इसे पार्टी या वेडिंग फंक्शन में पहनकर आप बहुत ही स्टनिंग लग सकती हैं। साड़ी में आप वेलवेट पल्लू का उपयोग करके लुक को रिच बना सकती हैं। इसे शिफॉन या सिल्क साड़ी के साथ भी कंबाइन किया जा सकता है।

Latest Videos

200-300रु में फैशन लगेगा Tip-Top, खरीदें रेडीमेड V Neck Velvet Blouse

2. वेलवेट ब्लाउज और नेट साड़ी कॉम्बिनेशन

वेलवेट ब्लाउज के साथ हल्की नेट की साड़ी पहनकर भी आप काफी ग्रेसफुल दिख सकती हैं। इस तरह के कॉम्बिनेशन आपको बहुत ही सटल लुक देंगे। इस स्टाइल में कंफर्ट और क्लास का सही बैलेंस मिलेगा।

3. वेलवेट लहंगा विद मिरर वर्क

मिरर वर्क से सजा हुआ वेलवेट लहंगा सेट सर्दियों के शादी फंक्शन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह ग्रैंड और गॉर्जियस लुक देता है। साथ ही वेडिंग सीजन के लिए वेलवेट लहंगा अब महिलाओँ की पहनी पसंद होने वाला है। 

4. वेलवेट एंकल-लेंथ अनारकली सूट

फ्लोरल या गोल्डन थ्रेड वर्क के साथ लंबे वेलवेट अनारकली सूट से सर्दियों में स्टाइलिश और एलिगेंट लुक पाएं। आप चाहें तो वेलवेट में प्रिंटेड ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। 

5. वेलवेट केप-स्टाइल ब्लाउज

केप डिजाइन वाला ब्लाउज वेलवेट साड़ी के साथ एक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देता है। आप इसे शादी, पार्टी से लेकर किसी खास ओकेजन के लिए बनवा सकती हैं। 

6. वेलवेट शरारा सेट

शरारा और लॉन्ग कुर्ती का कॉम्बिनेशन सर्दियों में पहनने के लिए एक ट्रेंडी और कंफर्टेबल ऑप्शन है। चाहें तो प्लेन सूट के ऊपर वेलवेट जैकेट पहनकर आपको एक यूनिक और आकर्षक लुक मिलेगा। जैकेट को डिटेलिंग के साथ डिजाइन किया जा सकता है।

7. डबल-लेयर्ड वेलवेट लहंगा

डबल-लेयर्ड वेलवेट लहंगा एक रिच और रॉयल लुक प्रदान करता है। इसे गोल्डन या सिल्वर एम्ब्रॉयडरी से सजा सकते हैं। आप चाहें तो इसके साथ पेप्लम स्टाइल वेलवेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इसके साथ लहंगा पहनकर फ्यूजन लुक मिलेगा। साथ ही ये आपको ट्रेडिशनल और ट्रेंडी का परफेक्ट मिक्स देगा।

Silk Sarees संग पहनें शाही रेड ब्लाउज

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts