स्किन पर नहीं पड़ेंगे दाने, गर्मी में पहनें 5 Ajrakh Blouse Designs

Published : May 28, 2025, 02:54 PM IST

Summer 2025 Simple ajrakh blouse designs: गर्मियों में स्टाइल और आराम, दोनों जरूरी हैं। अजरख प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन्स न सिर्फ ट्रेंडी हैं बल्कि स्किन-फ्रेंडली भी। जानिए 5 डिजाइन्स जो आपको देंगे स्टाइलिश और कूल लुक।

PREV
16
Ajrakh Blouse Designs इस गर्मी लगेंगे स्टाइलिश

गर्मियों में जहां एक तरफ स्टाइलिश दिखना होता है, वहीं दूसरी तरफ पसीना, स्किन एलर्जी, रैशेज और दाने जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में सही फैब्रिक और डिजाइन चुनना बेहद जरूरी हो जाता है। आज के दौर में अजरख ब्लॉक प्रिंट सिर्फ एथनिक फैशन का हिस्सा नहीं बल्कि skin-friendly summer trend बन चुका है। अजरख प्रिंट न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि यह आमतौर पर कॉटन या हैंडलूम फैब्रिक पर किया जाता है, जो गर्मी के मौसम में त्वचा को सांस लेने का पूरा मौका देता है। 5 ऐसे Ajrakh Blouse Designs जो इस गर्मी में स्टाइलिश भी दिखाएंगे और स्किन को भी कहेंगे thank you!

26
अजरख स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

बिना स्लीव्स के अजरख ब्लाउज, डिजाइन और हल्का फैब्रिक इसे गर्मी के लिए परफेक्ट बनाते हैं।इसे Plain Linen या Handloom साड़ी के साथ टीम करें। ऑफिस, डे आउट या गर्मी की हल्की शादी के लिए परफेक्ट चॉइस है। बिना लाइनिंग और सिंथेटिक कपड़े के, यह ब्लाउज स्किन पर रैश नहीं लाता।

36
Ajrakh कॉलर स्टाइल Front-Button Blouse

जो महिलाएं वर्किंग हैं या स्टाइल में सटल एलिगेंस पसंद करती हैं, उनके लिए ये Ajrakh कॉलर स्टाइल Front-Button Blouse डिजाइन उनके लिए परफेक्ट है। इसे Plain Tussar Silk या Kota Doria साड़ी के साथ मैच करें। इसमें टाइट फिटिंग नहीं होती, जिससे गर्दन और अंडरआर्म एरिया में कोई रैश नहीं पड़ते।

46
सिंपल बैक डोरी Ajrakh Blouse

फ्रंट टाई-अप स्टाइल के साथ आप ऐसे adjustable सिंपल बैक डोरी Ajrakh Blouse पहनें। इससे स्किन पर दबाव नहीं पड़ता। इसे Raw Cotton Saree के साथ पहनें और एक बेल्ट ऐड करें अगर Indo-fusion लुक चाहिए। इसमें बैक पर खुलापन होता है, जिससे स्किन पर पसीना नहीं रुकता।

56
फुल स्लीव Ajrakh डीप-neck Blouse

डीप-neck गर्मियों में खुला स्पेस देते हैं, जिससे पसीना नहीं रुकता और स्किन को राहत मिलती है। ऐसे फुल स्लीव Ajrakh डीप-neck Blouse पैटर्न, रॉ सिल्क या चंदेरी साड़ी के साथ पहनें। एक सिल्वर ज्वेलरी लुक को कम्प्लीट कर देगी। 100% कॉटन अजरख चुनें ताकि स्किन को पूरा आराम मिले।

66
Ajrakh Crop Top स्टाइल ब्लाउज

Ajrakh Crop Top Style Blouse ये डिजाइन, मॉडर्न और यंगर लुक के लिए बेस्ट है। खासकर फेस्टिव डेज में इसे पहनें। इसे Palazzo या Skirt के साथ भी पहन सकती हैं। मल्टी-यूज का ये बेहतरीन ऑप्शन है। क्रॉप कट और लाइट वेट इसे breathable और irritation-free बनाते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories