Women's day special: अच्छी खासी बैंक की नौकरी छोड़ किया ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने का काम, आज बनी सबसे बड़ी कंपनी

Published : Feb 28, 2024, 01:26 PM ISTUpdated : Feb 28, 2024, 01:29 PM IST
Women-day-special-story-nyka-founder-Falguni-Nayar

सार

8 मार्च को पूरी दुनिया में वूमेंस डे मनाया जाता है। इसी कड़ी में हम आपको भारत की उन सक्सेसफुल महिलाओं की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने समाज के बंदिशें को तोड़कर अपना खुद का कारोबार शुरू किया और आज सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं में से एक बनी है।

लाइफस्टाइल डेस्क: एक समय था जब महिलाओं के लिए सबसे कंफर्टेबल और अच्छी जॉब बैंक या टीचिंग की मानी जाती है। कहते हैं कि अगर महिलाओं की इस फील्ड में जॉब लग जाए तो उनकी लाइफ सेटल है। ठीक इसी तरीके से भारत की इस महिला की भी बैंक में अच्छी खासी नौकरी चल रही थी, लेकिन 50 साल की उम्र में इन्होंने बैंक की नौकरी को छोड़कर एक बिजनेस शुरू किया और आज इनका यह बिजनेस पूरे भारत में नंबर वन पर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्यूटी स्टार्टअप नायका की, जिसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर है। वह भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं में से एक है। आइए वूमेंस डे के मौके पर जानें उनकी कामयाबी की कहानी...

कौन है फाल्गुनी नायर

19 फरवरी 1963 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी फाल्गुनी ने द न्यू एरा स्कूल से अपनी स्कूलिंग की। मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद IIM अहमदाबाद से उन्होंने मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की। इसके बाद एएफ फर्ग्यूसन एंड कंपनी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। फिर कोटक महिंद्रा बैंक में 18 साल तक नौकरी की। वह इस बैंक की प्रबंध निदेशक थी और कोटक सिक्योरिटीज में निदेशक भी रह चुकी हैं। हालांकि, 50 साल की उम्र में फाल्गुनी ने खुद का बिजनेस शुरू करने की सोची और अपने लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू किया।

2012 में शुरू किया नायका

नायका एक ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी है। जिसकी शुरुआत फाल्गुनी नायर ने साल 2012 में की और आज 1600 से ज्यादा लोगों की टीम को लीड करते हुए फाल्गुनी ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल अंपायर की नंबर वन बिजनेस वूमेन बन गई है। नायका में 4000 से ज्यादा ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड से जुड़ी चीज मिलती है। ऑनलाइन स्टोर के अलावा नायका के देशभर में 80 से ज्यादा स्टोर्स है। इसके अलावा नायका और नायका फैशन ऐप पर महिलाओं, पुरुष और बच्चों से जुड़ी लगभग सभी प्रकार की चीजें मिलती हैं।

फाल्गुनी नायर की पर्सनल लाइफ

फाल्गुनी नायर की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो बिजनेस स्कूल में उनकी मुलाकात संजय नायर से हुई थी। उन्होंने संजय नायर से 1987 में शादी की। वह कोहलबर्ग क्राविस रॉबर्ट्स इंडिया के सीईओ रह चुके हैं। फाल्गुनी और संजय के दो बच्चे अद्वैता नायर और अंचित नायर है। अद्वैता नायका के सीईओ, वहीं अंचित ई-कॉमर्स डिवीजन के हेड है।

6.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ

फाल्गुनी नायर ने कुछ ही समय में अपनी कंपनी नायका को नंबर वन ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कंपनी बनाया, जिसके चलते फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ करीब 6.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है। वह देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बनी है और उनकी कंपनी नायका स्टॉक एक्सचेंज में इंटर करने वाली भारत की पहली महिला नेतृत्व वाली कंपनी भी बन चुकी है।

और पढे़ं- Working Mom को वूमेंस डे पर गिफ्ट करें नीता अंबानी जैसी 8 ड्रेस

PREV

Recommended Stories

किचन में बदबू की असली वजह है डस्टबिन, इन 4 तरीकों से 5 मिनट में गायब करें दुर्गंध
Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल