काली रंग की मिनी ड्रेस में इतनी खूबसूरत लगीं मिस यूनीवर्स, देखें हरनाज का ये दिलकश अंदाज

हरनाज संधू न्यूयॉर्क फैशन वीक (NYFW) 2022 में वॉक करती नजर आईं। उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक के शो में भाग लिया था। ब्यूटी क्वीन काली मिनी ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।
 

लाइफस्टाइल डेस्क : न्यूयॉर्क फैशन वीक 2022 की शुरुआत 9 सितंबर से हुई और यह 14 सितंबर तक चलेगा। इस वर्ल्ड फेमस फैशन वीक में कई बड़े सितारे भाग ले रहे हैं। यहां दर्शकों के लिए डिजाइनरों के लेटेस्ट स्प्रिंग / समर कलेक्शन प्रदर्शित किए। इसमें इंडिया की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) भी अपनी दिलकश आदाओं का जलवा बिखेरती नजर आईं और शो में उनके बेबाक अंदाज की कोई सीमा नहीं है। ब्यूटी क्वीन हरनाज NYFW 2022 की स्टार रहीं।  उन्होंने ब्लैक मिनी ड्रेस में खूब जलवा बिखेरा। आइए आपको भी दिखाते हैं, उनकी ये शानदार तस्वीर...

हरनाज संधू ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में किया वॉक
मिस यूनीवर्स हरनाज संधू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई तस्वीरें और खुद का एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वो काले रंग की छोटी डी ड्रेस में गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इसे NYFW 2022 के दौरान डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के लेटेस्ट शो में भाग लेने के लिए पहना था। 22 वर्षीय ब्यूटी क्वीन ने अपनी एक पोस्ट को कैप्शन दिया, "न्यूयॉर्क फैशन वीक में एक और दिन।" तस्वीरों में जहां हरनाज कार के अंदर पोज देती दिख रही हैं, वहीं वीडियो में वह अपनी छोटी काली ड्रेस में वॉक करती नजर आ रही हैं।

इतनी स्टाइलिश है हरनाज की ड्रेस
हरनाज संधू की ड्रेस की बात की जाए तो उन्होंने ब्लॉक एंब्रॉयडरी वाली ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें वाइट और सिल्वर कलर के थ्रेड्स से शानदार वह किया हुआ है और नीचे फैदर लगाया हुआ है। फुल स्लीव्स कि यह शॉट ड्रेस को हरनाज संधू बेहद स्टाइलिश ढंग से कैरी किया है। अपने मेकअप को उन्होंने बहुत मिनिमल रखा है इसके साथ ही डेंटी ड्रॉप इयररिंग्स, एक स्लीक ब्रेसलेट, एम्बेलिश्ड ब्लैक पॉइंट हाई हील्स, एक मैचिंग ब्लैक टॉप हैंडल मिनी बैग, और किटन ब्लैक टिंटेड सनग्लासेस लगाए हैं।

और पढ़ें: 23 साल की टीचर ने छात्र के साथ किया SEX, स्कूल से निकाले जाने के बाद अब कर रही ये काम

बच्चों के आंखों के सामने मां को उतारा मौत के घाट, हैवान पति की पूरी कहानी जान कांप जाएंगी रूह

SEX Life में पुरुषों को करना है इजाफा, तो इस 2 चीज को डाइट में करें शामिल


 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules