अमेरिका के ओहियो प्रांत की सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी की एक खबर ने पूरे अमेरिका में हलचल मचा दी है। यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ओलिविया क्रोल्स्की ने दावा किया है कि कॉलेज प्रोफेसर ने ‘बायोलॉजिकल वुमेन’ प्रोजेक्ट में लिखने पर फेल कर दिया।
अमेरिका के ओहियो प्रांत की सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी की एक खबर ने पूरे अमेरिका में हलचल मचा दी है। यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ओलिविया क्रोल्स्की ने दावा किया है कि कॉलेज प्रोफेसर ने उसे सिर्फ इसलिए फेल कर दिया, क्योंकि उसने अपने प्रोजेक्ट में ‘बायोलॉजिकल वुमेन’ यानी 'जैविक महिला' शब्द का इस्तेमाल किया था। इसकी वजह से उसे कॉलेज के प्रोजेक्ट में जीरो नंबर दे दिया गया।
प्रोफेसर ने प्रोजेक्ट की तारीफ की, लेकिन फिर भी फेल कर दिया
20 साल की छात्रा ओलिविया ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि पॉप कल्चर क्लास में वुमेंस जेंडर स्टडीज यानी महिला लिंग अध्ययन के प्रोफेसर ने ‘बायोलॉजिकल वुमेन’ को एक्सक्लुजनरी यानी बहिष्कृत शब्द बताते हुए उसे फेल कर दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि प्रोफेसर ने उसके प्रोजेक्ट की तारीफ करते हुए उसे ठोस प्रस्ताव तो माना लेकिन प्रोजेक्ट में पास नहीं किया। अब ओलिविया के आरोप का वीडियो पूरे अमेरिका में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे प्रोजेक्ट में इसलिए फेल कर दिया गया क्योंकि उसने ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसकी अनुमति नहीं है।
ट्रांसजेंडर की जिंदगी पर बनाया था प्रोजेक्ट
दरअसल कॉलेज कोर्स के मुताबिक छात्रों को महिलावाद से जुड़ा टॉपिक चुनना था। ओलिविया ने ऐसी महिला एथलीटों पर प्रोजेक्ट तैयार किया ट्रांसजेंडर हैं और जिन्होंने बदलाव के लिए अपने करियर में कड़ा संघर्ष किया है। अंडर ग्रेजुएट छात्रा की दलील है कि ‘बायोलॉजिकल वुमेन’ शब्द का प्रयोग किए बगैर वो अपनी रिपोर्ट कैसे पूरी कर सकती थी। इस प्रोजेक्ट के लिए अधिकतम 200 मार्क्स निर्धारित थे। लेकिन जीरो नंबर मिलने की वजह से छात्रा फेल हो गई।
जेंडर इक्वलिटी ऑफिस में भी शिकायत दर्ज कराई
ओलिविया का आरोप है कि संबंधित प्रोफेसर के साथ उसका पहले भी विवाद हो चुका है। उसने अपने प्रोजेक्ट पर प्रोफेसर के कमेंट की तस्वीर भी शेयर की है। छात्रा इस बारे में यूनिवर्सिटी के जेंडर इक्वलिटी ऑफिस में भी शिकायत कर चुकी है। वहां से उसे भरोसा दिलाया गया कि एक दूसरा प्रोफेसर उसके प्रोजेक्ट को फिर से देखेगा और नया ग्रेड दिया जाएगा। लेकिन अभी तक उसके ग्रेड में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
और पढ़ें:
मोशन सिकनेस कहीं किरकिरा ना कर दे यात्रा का मजा, बचने के लिए अपनाएं ये 5 अचूक उपाय
अनुष्का शर्मा की तरह पाना है कर्वी फिगर, तो कर लें इतने बजे डिनर